scriptसभापति ने किया शहर के श्मशान घाटों का निरीक्षण | alwar letest news | Patrika News

सभापति ने किया शहर के श्मशान घाटों का निरीक्षण

locationअलवरPublished: Jan 18, 2020 12:30:14 am

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता ने शुक्रवार को शहर के श्मशान घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी श्मशान घाटों में गंदगी और अव्यवस्थाएं मिली। सभापति ने मौके पर खड़े रहकर सफाईकर्मी बुला श्मशान घाटों में साफ-सफाई कराई।

सभापति ने किया शहर के श्मशान घाटों का निरीक्षण

सभापति ने किया शहर के श्मशान घाटों का निरीक्षण

अलवर. नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता ने शुक्रवार को शहर के श्मशान घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी श्मशान घाटों में गंदगी और अव्यवस्थाएं मिली। सभापति ने मौके पर खड़े रहकर सफाईकर्मी बुला श्मशान घाटों में साफ-सफाई कराई।
सभापति बीना गुप्ता कई पार्षदों को साथ लेकर दोपहर करीब एक बजे तीजकी श्मशान घाट का निरीक्षण करने पहुंची। वहां जबदरस्त अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। श्मशान घाट परिसर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी। पार्क में लावारिस पशु विचरण करते नजर आए। समाजकंटकों ने नहान घर में शराब की बोलतें पटकी हुई थी और काफी गंदगी की हुई थी। साथ ही श्मशान घाट परिसर में लगे पेड़ों की लम्बे समय से छंटाई नहीं होना पाया गया। सभापति ने सफाई निरीक्षक को मौके पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर परिषद से 40 सफाईकर्मी बुलाकर तीजकी श्मशान घाट में सफाई कराई गई। सभापति ने करीब तीन घंटे तक तीजकी श्मशान घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान सभापति गुप्ता ने कहा कि जल्द ही यहां पानी की लाइन सही करवाकर पानी की व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। फिलहाल श्मशान घाट के गेट पर एक गार्ड ड्यूटी पर मौजूद मिला। घाट की बाउंड्री के चारों तरफ लगे कचरे के ढेर को हटवाया गया। निरीक्षण के दौरान सभापति के साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र कोचर, हिरेन्द्र शर्मा, मोहनलाल, पार्षद अजय मेठी, मुकेश सारवान व धर्मपाल तंवर सहित नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
नहीं आए आयुक्त
सभापति बीना गुप्ता का कहना है कि तीजकी श्मशान घाट के निरीक्षण के लिए उन्होंने नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा को भी फोन किया था। उन्होंने खाना खाकर 10 मिनट में आने की बात कही, लेकिन नहीं आए। इसके बाद उन्हें कई बार फोन किए गए, लेकिन आयुक्त ने फोन ही रिसीव नहीं किया।
प्रतापबांध श्मशान में रात को रहता है अंधेरा


शहर के प्रतापबांध श्मशान घाट में लगी लाइटें पिछले काफी समय से खराब पड़ी है, जिसके कारण श्मशान में रात के समय अंधेरा रहता है। रात के समय दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी आती है। वहीं, अंधेरे के कारण रात को यहां समाजकंटक भी बैठे रहते हैं। शहर के अन्य कई श्मशान घाटों में लाइटें खराब पड़ी हैं और रात में अंधेरा छाया रहता है।

ट्रेंडिंग वीडियो