scriptये कैसे आदेश, सरकार लॉक डाउन में वेतन देने को कह रही, यहां संविदा कर्मियों को ही कर दिया बेरोजगार | alwar letest news | Patrika News

ये कैसे आदेश, सरकार लॉक डाउन में वेतन देने को कह रही, यहां संविदा कर्मियों को ही कर दिया बेरोजगार

locationअलवरPublished: Apr 02, 2020 10:41:42 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर लॉक डाउन में संविदा कर्मियों का अनुबंध समाप्त करने के आदेश को निरस्त कराने की मांग की है।

ये कैसे आदेश, सरकार लॉक डाउन में वेतन देने को कह रही, यहां संविदा कर्मियों को ही कर दिया बेरोजगार

ये कैसे आदेश, सरकार लॉक डाउन में वेतन देने को कह रही, यहां संविदा कर्मियों को ही कर दिया बेरोजगार

अलवर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर लॉक डाउन में संविदा कर्मियों का अनुबंध समाप्त करने के आदेश को निरस्त कराने की मांग की है।
जिला कलक्टर को भेजे पत्र में बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉक डाउन है, इस दौरान केन्द्र, राज्य सरकार व जिला प्रशासन लॉक डाउन अवधि सहित आगामी तीन माह तक श्रमिकों, कामगारों एवं कर्मचारियों को वेतन भुगतान एवं किराया माफ किए जाने के आदेश पारित कर चुके हैं, वहीं पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के विकास अधिकारी की ओर से लॉक डाउन अवधि में पंचायत समिति में कार्यरत 3 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की सेवाएं समाप्त कर अनुबंधित कर्मचारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न कर दिया है। जिलाध्यक्ष शर्मा ने जिला कलक्टर से विकास अधिकारी लक्ष्मणगढ़ की ओर से जारी आदेश को निरस्त कराने की कार्रवाई कराने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो