अलवर

इंदिरा रसोई की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

अलवर. जिला कलक्टर आनन्दी ने नगरीय निकायों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी नगरीय निकायों में 20 अगस्त से शुरू होने वाली इंदिरा रसोई के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

अलवरAug 05, 2020 / 11:51 pm

Prem Pathak

इंदिरा रसोई की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

अलवर. जिला कलक्टर आनन्दी ने नगरीय निकायों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी नगरीय निकायों में 20 अगस्त से शुरू होने वाली इंदिरा रसोई के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में 20 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार के संकल्प ‘कोई भूखा न सोए’ के तहत न्यूनतम लागत पर जरुरतमंद आमजन को सेवाभाव के आधार पर इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रति थाली 8 रुपए की दर से दोपहर तथा 8 रुपए की दर से ही रात्रिकालीन भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में स्थाई इंदिरा रसाई के लिए 7 अगस्त तक नगर परिषद क्षेत्र में तीन एवं नगर पालिका क्षेत्रों में उपयुक्त एक स्थान का चयन करना सुनिश्चित करें। इंदिरा रसोई के लिए चयनित स्थानों का अनुमोदन उपखण्ड अधिकारी से कराकर प्रस्ताव भिजवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदिरा रसोई के संचालन के लिए ऐसी संस्थानों का चयन करें जो व्यवसायिक हित के स्थान सेवाभाव के आधार पर कार्य करने की इच्छुक हों। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय द्वारा स्थान उपलब्ध कराया जाएगा तथा रसोई का संचालन करने वाले संस्थान को राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली 12 रुपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस पर लगने वाला जीएसटी टैक्स भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 रुपए प्रति थाली की दर से उपभोक्ता से संस्था द्वारा लिया जा सकेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.