scriptalwar letest news | कोरोनाकाल में बाजार रहा बेजार, सरकार की तिजोरी खूब भरी | Patrika News

कोरोनाकाल में बाजार रहा बेजार, सरकार की तिजोरी खूब भरी

locationअलवरPublished: Dec 23, 2021 12:22:02 am

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. करीब दो साल से कोरोना की मार झेल रहे अलवर जिले का बाजार नहीं बच पाया, लंबे लॉक डाउन की मार झेलने से व्यापारियों एवं उद्यमियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन कोरोनाकाल में भी सरकारी महकमें सरकार की तिजारो भरने में पीछे नहीं रहे।

कोरोनाकाल में बाजार रहा बेजार, सरकार की तिजोरी खूब भरी
कोरोनाकाल में बाजार रहा बेजार, सरकार की तिजोरी खूब भरी
अलवर. करीब दो साल से कोरोना की मार झेल रहे अलवर जिले का बाजार नहीं बच पाया, लंबे लॉक डाउन की मार झेलने से व्यापारियों एवं उद्यमियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन कोरोनाकाल में भी सरकारी महकमें सरकार की तिजारो भरने में पीछे नहीं रहे। जीएसटी, वैट, खनन, काऊ सैस सहित अन्य विभागों ने लॉक डाउन की मार के बाद भी सरकार की तिजोरी खूब भरी। कोरोनाकाल में सरकार को 688 करोड़ का वैट मिला। यह राशि केवल अलवर जिले में मिले वैट की है, जबकि अलवर जिले में बिके पेट्रोल- डीजल का वैट प्रदेश मुख्यालय पर सीधे ऑयल कम्पनी ने जमा कराया, इस हिसाब से अकेले वैट ने ही सरकार की तिजोरी खूब भरी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.