जिले में जन आधार योजना के तहत नामांकन कराए जाने के लिए अभियान के रूप में जुलाई 2021 से एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों की जन आधार से मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिन राशनकार्ड धारी सदस्यों का नामांकन होना अभी शेष है, उनका चिह्निकरण के साथ जन आधार नामांकन भी कराया जाना है।
चिरंजीवी योजना के लाभ से हो सकते है वंचित
जन आधार नामांकन के अभाव का बड़ा नुकसान लोगों को स्वास्थ्य के इलाज में उठाना पड़ सकता है। राज्य सरकार की ओर से गत दिनों बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की घोषणा की गई है, लेकिन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए जन आधार होना जरूरी है। जन आधार नामांकन नहीं कराने वाले लोगों को सरकार की नि:शुल्क इलाज योजना में भी परेशानी हो सकती है।
जन आधार नामांकन के अभाव का बड़ा नुकसान लोगों को स्वास्थ्य के इलाज में उठाना पड़ सकता है। राज्य सरकार की ओर से गत दिनों बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की घोषणा की गई है, लेकिन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए जन आधार होना जरूरी है। जन आधार नामांकन नहीं कराने वाले लोगों को सरकार की नि:शुल्क इलाज योजना में भी परेशानी हो सकती है।
कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी जरूरी जन आधार नामांकन के अभाव में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी अटक सकता है। इनमें पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्री मैट्रिक और उत्तर मैट्रिक छात्रवृति, निर्माण श्रमिक कौशल विकास योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जन आधार नामांकन जरूरी होगा।
20 प्रतिशत से ज्यादा ने नहीं कराया नामांकन अलवर जिले में एक लाख 64 हजार 684 लोग जन आधार के लिए पंजीकृत हैं। इनमें 61 हजार 694 ने जन आधार का नामांकन करा लिया है। वहीं मृत्यु, दूसरे स्थानों पर जाने सहित अन्य कारणों से 69 हजार 373 लोगों के नाम हट चुके हैं। अभी तक एक लाख 31 हजार 67 लोगों के जन आधार कार्य रूप में हैं। यानि जिले में 79.59 प्रतिशत लोगों ने अपने जन आधार का नामांकन करा लिया है। लेकिन 33 हजार 617 लोगों के जन आधार का अब तक नामांकन नहीं कराया है, यानि अभी 20.41 प्रतिशत लोग अभी जन आधार के नामांकन से वंचित हैं।
सभी पात्र व्यक्ति कराएं नामांकन जिले में सभी पात्र व्यक्तियों को जन आधार का नामांकन करा लेना चाहिए। जन आधार का नामांकन कराना जरूरी है, जन आधार का नामांकन कराने से लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
सुरेन्द्र शर्मा उप निदेशक, सांख्यिकी विभाग अलवर