जिला स्तरीय जांच कमेटी की ओर से प्राप्त प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय रामगढ़ से प्राप्त रिकॉर्ड के आधार पर कमेटी ने 12 गांवों के कुल 63.08 हैक्टेयर भूमि के 33 प्रकरणों में सिवायचक भूमि के ग्राम रघुनाथगढ़, नगला चिरावडा, पाटा, बेरे, मुबारिकपुर व बेराबास के कुल रकबा 27.36 हैक्टेयर के 16 प्रकरणों, नगर विकास न्यास अलवर की भूमि के ग्राम अग्यारा, सांखला, रूंध, धूणीनाथ, कमालपुर व ढाढोली के कुल रकबा 18.51 हैक्टेयर के 13 प्रकरणों तथा चारागाह भूमि के ग्राम ढाढोली, कमालपुर व हाजीपुर के कुल रकबा 17.21 हैक्टेयर के कुल 4 प्रकरणों के सम्बन्ध में प्राथमिक जांच की गई। जिसमें उक्त प्रकरणों में न्यायालय उपखण्ड अधिकारी रामगढ द्वारा डिक्री व निर्णय पारित किए गए हैं।
जिला कार्यालय से मार्गदर्शन के बिना नामांतकरण किए स्वीकृत राजहित प्रभावित होने पर भी डिक्री व निर्णयों की पालना जिला कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त किए बिना ही नामान्तरण स्वीकृत कर दिए। प्रकरण में गठित जिला स्तरीय कमेटी ने प्रथम दृष्टया तत्कालीन भू अभिलेख निरीक्षक बगडमेव हाल भू अभिलेख निरीक्षक धनेटा (नौगावां) मनीष मीना तथा तत्कालीन पटवारी बगडमेव व बहाला हाल पटवारी केसरोली मनीष कुमार एवं तत्कालीन पटवारी बगडमेव हाल पटवारी नयाबास ज्योति शर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों को तत्काल प्रभाव निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही इन कार्मिकों को 16 सीसीए की चार्जशीट जारी की गई है। इस प्रकार कमेटी की अनुशंषा पर भू-अभिलेख निरीक्षक ओमकार सिंह सैनी तथा पटवारी नारायण सिंह को 16 सीसीए चार्जशीट दी गई है।जांच रिपोर्ट राज्य सरकार के जांच अधिकारी को सौंपी
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय जांच कमेटी की प्राथमिक जांच रिपोर्ट एवं संबधित समस्त दस्तावेज राज्य सरकार की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी टी.रविकान्त अध्यक्ष एव प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि., जयपुर को सौंपी गई है।
आइएएस रविकांत ने मामले की ली जानकारी अलवर. रामगढ़ क्षेत्र में यूआईटी एवं सरकारी चारागाह जमीन के नियम विरुद्ध आवंटन की जांच करने जयपुर से वरिष्ठ आइएएस अधिकारी टी. रविकांत बुधवार को अलवर पहुंचे। उन्होंने खुर्दबुर्द की गई सरकारी जमीन का मौका देखा तथा अधिकारियों से जमीन के राजस्व रिकॉर्ड को लेकर चर्चा की। उन्होंने मामला उजागर करने वाले पूर्व मंत्री नसरू खां से भी सर्किट हाउस में सरकारी जमीन के आवंटन के रिकॉर्ड को लेकर चर्चा की। उन्हें पूर्व मंत्री खां को रामगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीन के आवंटन के सम्बन्ध में राजस्व रिकाॅर्ड पेश करने को भी कहा, जिससे प्रकरण की जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जा सके। उधर, इस मामले की जांच के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी ने मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट जयपुर से आए जांच अधिकारी को साैंप दी है। इस मौके पर पूर्व मंत्री नसरू खां ने जांच अधिकारी टी. रविकांत को प्रकरण से जुड़े कागजात भी सौंपे।