शहर के होप सर्कस से कलक्ट्रेट तक कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता ऊंट गाड़ी में महंगाई के प्रतीक स्वरूप रसोई गैस सिलेण्डर, सब्जी एवं अन्य घरेलू सामान रखकर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे।
पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोका
पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोका
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर कलक्ट्रेट में सामूहिक प्रयास करने से रोका। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पांच पदाधिकारी जाकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपे। इसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और सामूहिक प्रवेश की मांग की। पुलिस की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को प्रवेश देने से मना करने पर वे बेरिकेड्स हटाने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मियों व कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई। बाद में एडीएम सिटी ओपी सहारण ने वहीं आकर ज्ञापन लिया। बाद में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और विरोध स्वरूप सामूहिक गिरफ्तारी दी।
केन्द्र सरकार की नीतियों का परिणाम महंगाई
केन्द्र सरकार की नीतियों का परिणाम महंगाई
जिलाध्यक्ष मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, पेट्रोल, डीज़ल, एलपीजी, दालें, खाद्य तेल, प्रीपेड अनाज, आटा ,शहद, दूध, दही, पनीर जैसी जरूरी वस्तुओं की बढ़ी कीमतों से लोग परेशान हैं। वहीं बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। अग्निपथ योजना से लाखों बेरोजगार युवाओं की उम्मीदें धूमिल हुई हैं। राजनीतिक द्वेषता के चलते यंग इंडिया आफिस सील कर ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है।
पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक रहे मौजूद
पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश सचिव अजीत यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र गंडूरा, रोहिताश चौधरी, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, रूप नारायण शर्मा, सुरेंद्र माथुर, अशोक शर्मा, रामबहादुर सिंह तंवर, कविता यादव, बलराम यादव, अजय अग्रवाल, गफूर खान, शीला मीणा, राजेंद्र पाल शर्मा, हीरेन्द्र शर्मा, जोगेंद्र कोचर, अजय मेठी, रमन सैनी, दीपेन्द्र सैनी, सूरजमल कर्दम, रमेश जुनेजा, जीत कौर सांगवान, सुनील पाटोदिया, रिपु दमन गुप्ता, एस आर यादव, प्रमेंद्र शर्मा, दशरथ सिंह शेखावत, गौरीशंकर विजय आदि मौजूद रहे।