scriptalwar letest news | अलवर जिले में दीपावली पर इस साल भी नहीं चला सकेंगे आतिशबाजी | Patrika News

अलवर जिले में दीपावली पर इस साल भी नहीं चला सकेंगे आतिशबाजी

locationअलवरPublished: Oct 09, 2022 12:22:53 am

Submitted by:

Prem Pathak

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में शामिल होना अलवर जिले के लिए फिर भारी पड़ा है। एनसीआर की बाध्यता के चलते जिलावासियों को इस साल भी दीपोत्सव बिन आतिशबाजी ही मनाना पड़ेगा।दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार ने गत वर्ष परामर्शदात्री की ओर से विस्फोटक अधिनियम के तहत आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस जारी करने पर रोक लगाई थी।

अलवर जिले में दीपावली पर इस साल भी नहीं चला सकेंगे आतिशबाजी
अलवर जिले में दीपावली पर इस साल भी नहीं चला सकेंगे आतिशबाजी
अलवर. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में शामिल होना अलवर जिले के लिए फिर भारी पड़ा है। एनसीआर की बाध्यता के चलते जिलावासियों को इस साल भी दीपोत्सव बिन आतिशबाजी ही मनाना पड़ेगा।

दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार ने गत वर्ष परामर्शदात्री की ओर से विस्फोटक अधिनियम के तहत आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस जारी करने पर रोक लगाई थी। इसके अलावा प्रदेश में सभी प्रकार की आतिशबाजी को बेचने व चलाने पर भी रोक लगाई गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट एव राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्णय को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पूर्व जारी आदेश में संशोधन किया। इस संशोधित आदेश के तहत एनसीआर क्षेत्र में आतिशबाजी को बेचने तथा चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.