अलवर जिले में सड़कों का हाल: एक चौथाई ही सही, बाकी बदहाल
अलवरPublished: Nov 06, 2022 11:53:37 pm
जिले में डामर सड़कों का जाल 6974.25 लम्बा फैला है और सभी 580 ग्राम पंचायत मुख्यालय सड़कों से जुड़े हैं, लेकिन इनमें एक चौथाई 1885.22 किलोमीटर सड़क की हालत ही सही है। शेष सड़कों की हालत सुधरे तो जिलावासी निहाल हो जाएं।


अलवर जिले में सड़कों का हाल: एक चौथाई ही सही, बाकी बदहाल
अलवर. जिले में डामर सड़कों का जाल 6974.25 लम्बा फैला है और सभी 580 ग्राम पंचायत मुख्यालय सड़कों से जुड़े हैं, लेकिन इनमें एक चौथाई 1885.22 किलोमीटर सड़क की हालत ही सही है। शेष सड़कों की हालत सुधरे तो जिलावासी निहाल हो जाएं। इतना ही नहीं 316.50 किमी सड़कों पर चलने के लिए चौपहिया एवं अन्य भारी वाहनों को टोल चुकाना पड़ रहा है, इनमें कुछ सड़कों की हालत अभी बदतर हाल है।
अलवर जिले के 2021 में 1932 गांव डामर सड़कों से जुड़े हैं। हालांकि 89 गांव अभी डामर सड़कों से नहीं जुड़ पाए हैं। वहीं 500 से ज्यादा आबादी के दो गांव क्रास्का एवं जयसिंहपुरा सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में होने के कारण वहां फिजेबल नहीं होने से सड़क सुविधा से जोड़ा जाना संभव नहीं है। अलवर जिले का ज्यादातर हिस्सा सड़कों से तो जुड़ा है, इनकी हालत हालत बदतर होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मानसून के दौरान बारिश के बाद उधड़ी सड़कों पर भी अभी पूरी तरह पैबंद नहीं लग पाए हैं।