जिला बनाने की चर्चा से उछले जमीनों के भाव, प्रभावशाली लोगों की नजर भी टिकी
अलवरPublished: Nov 08, 2022 12:20:16 am
विधानसभा चुनाव से पूर्व नए जिले बनाने की सुगबुगाहट का असर अलवर जिले में भी दिखाई देने लगा है। कोटपूतली को नया जिला बनाने और इसका मुख्यालय बहरोड़ व कोटपूतली के बीच पनियाला, सोतानाला के आसपास बनाने की लंबे समय से हो रही चर्चा मात्र से ही यहां जमीनों के भाव उछाल खाने लगे हैं।


जिला बनाने की चर्चा से उछले जमीनों के भाव, प्रभावशाली लोगों की नजर भी टिकी
अलवर. विधानसभा चुनाव से पूर्व नए जिले बनाने की सुगबुगाहट का असर अलवर जिले में भी दिखाई देने लगा है। कोटपूतली को नया जिला बनाने और इसका मुख्यालय बहरोड़ व कोटपूतली के बीच पनियाला, सोतानाला के आसपास बनाने की लंबे समय से हो रही चर्चा मात्र से ही यहां जमीनों के भाव उछाल खाने लगे हैं। हालांकि राज्य सरकार की ओर से अभी कोटपूतली सहित प्रदेश में कहीं भी नया जिला बनाने की घोषणा नहीं की गई है।