नए साल में अलवर तय करेगा विकास के नए आयाम
अलवरPublished: Jan 01, 2023 11:48:10 pm
नए साल में अलवर विकास के नए सौपान तय करेगा। यूआईटी की ओर से अलवर शहर में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में ई- लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा।


नए साल में अलवर तय करेगा विकास के नए आयाम
अलवर. नए साल में अलवर विकास के नए सौपान तय करेगा। यूआईटी की ओर से अलवर शहर में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में ई- लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। वहीं इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंच के दोनों ओर आधुनिक पोर्च तैयार कराए जाएंगे। मोती डूंगरी पर सौंदर्यीकरण कार्य होंगे तथा नेहरू गार्डन में आधुनिक पिंक टॉयलट सहित अनेक कार्य कराए जाएंगे। ये कार्य यूआईटी की ओर से स्वीकृत किए जा चुके हैं और जल्द ही धरातल पर दिखाई देंगे।अलवर को नया लुक देने के लिए यूआईटी सहित विभिन्न विभागों की ओर से कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। इन प्रोजेक्ट के धरातल पर आने से विद्यार्थियों, महिलाओं, खिलाडि़यों सहित शहरवासियों को लाभ मिल सकेगा।