बिजली कटौती की उद्योगों पर मार, निगम पर भी घाटे का भार
अलवरPublished: Jan 12, 2023 12:12:38 am
बिजली संकट से उबरने के लिए विद्युत निगम उद्योगों में तीन घंटे 75 प्रतिशत बिजली की बचत कर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या कम करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बड़े उद्योगों में तीन घंटे की बिजली कटौती उद्यमियों एवं बिजली निगम के लिए घाटे का सौदा बन रही है।


बिजली कटौती की उद्योगों पर मार, निगम पर भी घाटे का भार
अलवर. बिजली संकट से उबरने के लिए विद्युत निगम उद्योगों में तीन घंटे 75 प्रतिशत बिजली की बचत कर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या कम करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बड़े उद्योगों में तीन घंटे की बिजली कटौती उद्यमियों एवं बिजली निगम के लिए घाटे का सौदा बन रही है।