जंगल में अब मेले का मंगल: जहां बाघ घूम रहे, वहां अब भरेगा मेला
अलवरPublished: Mar 11, 2023 11:35:28 pm
अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना के अलवर बफर रेंज िस्थत बाला किला क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व तक जहां बाघों का बसेरा था, वहां अब 22 मार्च से नवरात्र पर लक्खी मेला भरेगा।


जंगल में अब मेले का मंगल: जहां बाघ घूम रहे, वहां अब भरेगा मेला
अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना के अलवर बफर रेंज िस्थत बाला किला क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व तक जहां बाघों का बसेरा था, वहां अब 22 मार्च से नवरात्र पर लक्खी मेला भरेगा। हालांकि प्रशासन एवं सरिस्का प्रशासन की ओर से करणीमाता मेले को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं, लेकिन बाला किला क्षेत्र में बाघों व शावकों के विचरण के चलते इस बार प्रशासन ही नहीं, बल्कि मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भी सतर्कता बरतनी होगी।