एक्सप्रेस वे, हाइवे का का बिछा जाल, औद्योगिक व पर्यटन विकास पर नहीं ध्यान
अलवरPublished: Mar 18, 2023 12:00:51 am
अलवर. जिले में नेशनल हाइवे, एक्सप्रेस वे एवं सेमी हाई स्पीड़ चलाने की तैयारी से कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद जगी, लेकिन इसका जिला वासियों को भरपूर लाभ मिले, इस पर केन्द्र व राज्य सरकार का अभी ध्यान नहीं है।


एक्सप्रेस वे, हाइवे का का बिछा जाल, औद्योगिक व पर्यटन विकास पर नहीं ध्यान
अलवर. जिले में नेशनल हाइवे, एक्सप्रेस वे एवं सेमी हाई स्पीड़ चलाने की तैयारी से कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद जगी, लेकिन इसका जिला वासियों को भरपूर लाभ मिले, इस पर केन्द्र व राज्य सरकार का अभी ध्यान नहीं है। यही कारण है कि दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद भी इसके नजदीक औद्योगिक एवं पर्यटन विकसित करने की कोई योजना अब तक नहीं बन पाई है। इतना ही नहीं अलवर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल सरिस्का टाइगर रिजर्व, सिलीसेढ़ झील, ऐतिहासिक पाण्डुपोल मंदिर एवं भर्तृहरिधाम धार्मिक पर्यटन केन्द्रों तक एक्सप्रेस वे एवं हाइवे से सीधी एप्रोच का प्लान तैयार नहीं हो पाया है।