वंदे भारत एक्सप्रेस के तैयार टाइमटेबल अनुसार यह इस ट्रेन का अजमेर से दिल्ली का सफर 6 घंटे और 5 मिनट में तय होगा। यह ट्रेन अजमेर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। अजमेर से नई दिल्ली स्टेशन की दूरी 443 किलोमीटर है। अजमेर से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का जयपुर, अलवर और गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव होगा।
सुबह 9.41 व रात 8.25 बजे पहुंचेगी अलवर रेलवे के रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि तैयार टाइम टेबल को अनुमति मिली तो अजमेर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी व 7 बजकर 55 पर जयपुर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 8 बजे यहां से रवाना होकर 9 बजकर 41 पर अलवर जंक्शन पहुंचेगी। अलवर में दो मिनट के ठहराव के बाद 9 बजकर 43 पर रवाना होकर 10.50 बजे रेवाड़ी स्टेशन से ट्रेन क्रॉस करेगी। इस ट्रेन का रेवाड़ी स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा, लेकिन गुरूग्राम में यह ट्रेन रुकेगी। गुरुग्राम यह ट्रेन 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 11 बजकर 27 मिनट पर वहां से दिल्ली के लिए रवाना होगी। वंदे भारत ट्रेन दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम को 6 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी और 6.52 पर गुड़गांव जंक्शन, रात 8. 25 बजे अलवर पहुंचेगी। वहीं रात 10.20 बजे जयपुर पहुंचेगी तथा रात 12.15 बजे अजमेर जंक्शन पर पहुंचेगी।
बुधवार को नहीं चलेगी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सप्ताह में बुधवार छोड़कर प्रतिदिन ट्रेन अजमेर और नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन के संचालन का टाइम टेबल तैयार हो चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन उच्चाधिकारियों के अनुमोदन का इंतजार है।