मुख्यमंत्री अलवर की जनता को देंगे कई सौगात
अलवरPublished: May 12, 2023 12:12:22 am
अलवर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अलवर एवं टपूकड़ा आएंगे। वे सुबह 11 बजे अलवर आएंगे तथा मिनी सचिवालय का लोकार्पण कर यहां चल रहे महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे। यहीं से नटनी का बारा से बारा भड़कोल सड़क निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास कर सरस डेयरी के पीछे मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।


मुख्यमंत्री अलवर की जनता को देंगे कई सौगात
अलवर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अलवर एवं टपूकड़ा आएंगे। वे सुबह 11 बजे अलवर आएंगे तथा मिनी सचिवालय का लोकार्पण कर यहां चल रहे महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे। यहीं से नटनी का बारा से बारा भड़कोल सड़क निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास कर सरस डेयरी के पीछे मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे अलवर से हेलीकॉप्टर से टपूकड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और साढ़े 12 बजे टपूकड़ा पहुंचकर महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे। बाद में वे स्कूल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे टपूकड़ा से हेलीकॉप्टर से ग्राम पंचायत मुरलीपुरा तहसील शाहपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन, पुलिस के अधिकारी गुरुवार को अलवर व टपूकड़ा में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। अधिकारियों ने हैलीपेड, शिविर स्थल एवं सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री की तैयारियों को जायजा लिया।