नदी, नालों में चल रही खानों की खुलेगी कलई, ईसी खंगाली जाएंगी
अलवरPublished: May 18, 2023 12:05:52 am
अलवर. जिले में विभिन्न स्थानों पर नियम विरुद्ध चल रही खानों की हकीकत अब खुल सकेगी। ज़िला-स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण की ओर से जारी पर्यावरणीय अनुमतियों का अब राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण जांच करेगा।


नदी, नालों में चल रही खानों की खुलेगी कलई, ईसी खंगाली जाएंगी
अलवर. जिले में विभिन्न स्थानों पर नियम विरुद्ध चल रही खानों की हकीकत अब खुल सकेगी। ज़िला-स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण की ओर से जारी पर्यावरणीय अनुमतियों का अब राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण जांच करेगा। खनन विभाग ने जिले में सभी खनन पटटाधारियों को नोटिस जारी कर आदेशों की पालना को कहा है।