दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया अलवर वन मंडल के डीएफओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि पैंथर एवं शावकों की हत्या के आरोप में वन विभाग की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को नियमानुसार मेडिकल कराकर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से मानसिंह बंजारा को दो दिन की फोरेस्ट कस्टडी और कमल सिंह को 15 दिन की जेसी स्वीकृत की गई। इसके साथ ही दो अन्य सदिग्धों से पूछताछ की गई। मामले की जांच अभी जारी है।