scriptalwar letest political news | चुनावी चौपालों में क्यूं नहीं हो रही मुद्दों पर चर्चा | Patrika News

चुनावी चौपालों में क्यूं नहीं हो रही मुद्दों पर चर्चा

locationअलवरPublished: Sep 17, 2023 11:24:33 pm

Submitted by:

Prem Pathak

विधानसभा चुनाव की चर्चा चहुंओर सुनाई पड़ती है। चुनावी चौपालाें पर अभी मुद्दों का शोर सुनाई नहीं पड़ रहा है। चुनावी चौपालों में अभी चर्चा है तो केवल चेहरों की। लोगों की समस्याएं भी चुनावी शोर में गौण हैं। चुनावी शोर में न राजनीतिक दल मुद्दों की चर्चा कर रहे, न ही लोग।

चुनावी चौपालों में क्यूं नहीं हो रही मुद्दों पर चर्चा
चुनावी चौपालों में क्यूं नहीं हो रही मुद्दों पर चर्चा
अलवर. आगामी विधानसभा चुनाव में भले ही अभी दो महीने से ज्यादा का समय बचा हो, लेकिन चुनावी चर्चा शहरी परिधि को पार कर अब गांवों की चौपाल तक पहुंचने लगी है। खास बात यह कि सालों से समस्याओं से जूझते रहे, लेकिन चुनावी चर्चा में मुद्दों के बजाय अभी चेहरों पर जोर है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल तानाबाना बुनने में जुटे हैं। अभी प्रमुख दल कांग्रेस एवं भाजपा की जोर आजमाइश प्रत्याशी चयन को लेकर दिखाई पड़ती है। कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों के बायोडाटा लेकर पैनल तैयार प्रदेश कांग्रेस को भिजवा दिए। पैनल को अंतिम रूप देने के बाद लोगों में अब चर्चा चल निकली है कि टिकट पर दावेदारी किसकी मजबूत है। वहीं भाजपा में टिकट के दावेदारों के बायोडाटा तो मिल चुके हैं, लेकिन पैनल बनाने का कार्य परिवर्तन यात्रा के बाद होने की उम्मीद है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.