scriptalwar letest political news | अलवर में अनुसूचित जाति का कैसे हैं दबदबा | Patrika News

अलवर में अनुसूचित जाति का कैसे हैं दबदबा

locationअलवरPublished: Oct 18, 2023 11:48:39 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर जिले की सभी सीटों पर अनुसूचित जाति के वोट निर्णायक हैं। इस कारण हर दल के नेता इस वर्ग के वोटाें को साधने के प्रयास में जुटे हैं। पहले भी चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग निर्णायक भूमिका निभाता रहा है। जिले में करीब 20 फीसदी मतदाता अनुसूचित जाति वर्ग के हैं। जानिए अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाता किस तरह अलवर की राजनीति पर डालते हैं प्रभाव।

अलवर में अनुसूचित जाति का कैसे हैं दबदबा
अलवर में अनुसूचित जाति का कैसे हैं दबदबा

देश भर में भले ही ज्यादातर राजनीतिक दल जातीय जनगणना कराने का राग अलाप रहे हो, लेकिन अलवर जिले में अनुसूचित जाति चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती रही है। कारण है कि अलवर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति वर्ग का वोट बैंक करीब 20 फीसदी है। यही कारण कि विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, ज्यादातर राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीति में अनुसूचित जाति वर्ग को साधने को प्राथमिकता में रखना नहीं भूलते।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.