विधानसभा चुनाव के मुकाबले तय, जानिए कहां किसकी टक्कर
अलवरPublished: Nov 09, 2023 11:42:51 pm
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो चुकी है। कहीं सीधा तो कुछ सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हैं। नाम वापसी के बाद अलवर जिले की 11 सीटों पर 113 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। इनमें पांच सीटों पर कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर, पांच पर त्रिकोणीय व एक पर पंचकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।


विधानसभा चुनाव के मुकाबले तय, जानिए कहां किसकी टक्कर
विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार दोपहर नाम वापसी की अवधि खत्म होने के बाद अलवर जिले की 11 सीटों पर प्रत्याशियों के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई। इनमें पांच सीटों पर कांग्रेस एवं भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है, वहीं छह सीटों पर चुनावी टक्कर त्रिकोणीय हो सकती है। जिले में चुनाव मैदान में अब 113 उम्मीदवार बचे हैं। इस बार बागी उम्मीदवार कई सीटों पर मुकाबले को रोचक बनाते दिख रहे हैं।