scriptalwar letest polution news | एनसीआर में प्रदूषण ज्यादा नहीं, फिर ग्रेप द्वितीय क्यूं लागू | Patrika News

एनसीआर में प्रदूषण ज्यादा नहीं, फिर ग्रेप द्वितीय क्यूं लागू

locationअलवरPublished: Oct 22, 2023 11:59:33 pm

Submitted by:

Prem Pathak

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एनसीआर क्षेत्र एवं आसपास ग्रेप टू लागू किया है, जबकि अलवर की आबोहवा अभी ठीक है,लेकिन एनसीआर में होने के कारण अलवर को भी झेलनी पड़ेंगी ग्रेप की बंदिशें। इसका असर यह होगा कि यहां पहले ही चुनाव आचार संहिता के चलते विकास कार्यों की रफ्तार थम सी गई है और अब ग्रेप की पाबंदियां इसे थामेगी।

एनसीआर में प्रदूषण ज्यादा नहीं, फिर ग्रेप द्वितीय क्यूं लागू
एनसीआर में प्रदूषण ज्यादा नहीं, फिर ग्रेप द्वितीय क्यूं लागू
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण की मार बढ़ने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अलवर सहित पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान (ग्रेप) की स्टेज द्वितीय लागू की है। हालांकि अलवर की आबोहवा अभी ज्यादा खराब नहीं हुई है, लेकिन ग्रेप की पाबंदियां यहां भी लागू होंगी। इससे पूर्व गत 6 अक्टूबर को एनसीआर में ग्रेप वन लागू की गई थी।
एनसीआर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता के पूर्व रूझानों के अनुसार आगामी दिनों में क्षेत्र के परिवेशीय वायु गुणवत्ता में गिरावट एवं दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादा खराब एक्यूआई 301 से 400 के बीच पहुंचने की उम्मीद है। इस कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप द्वितीय लागू किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.