scriptमतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर्स ने खोला ईवीएम के स्ट्रांग रूम के ताले, अब खुलेगा हमारे सांसद के भाग्य का फैसला 110 टेबल पर होगी | Alwar Lok Sabha Election result | Patrika News

मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर्स ने खोला ईवीएम के स्ट्रांग रूम के ताले, अब खुलेगा हमारे सांसद के भाग्य का फैसला 110 टेबल पर होगी

locationअलवरPublished: May 23, 2019 08:06:02 am

Submitted by:

Kailash

मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर्स ने खोला ईवीएम के स्ट्रांग रूम के ताले, अब खुलेगा हमारे सांसद के भाग्य का फैसला 110 टेबल पर होगी

alwar lok sabha result

मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर्स ने खोला ईवीएम के स्ट्रांग रूम के ताले, अब खुलेगा हमारे सांसद के भाग्य का फैसला 110 टेबल पर होगी


मतगणना के 148 चरण होंगे
अलवर. लोकसभा क्षेत्र अलवर की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में शुरू हुई । अलवर लोकसभा क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग कक्षों में 110 टेबल लगाई गई। वहीं आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती 148 राउंड में पूरी होगी। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए राउण्ड की संख्या अलग-अलग होगी। मतगणना के शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे बाद मिलना शुरू होंगे तथा दोपहर में स्पष्ट रुझान मिल सकेंगे। आधिकारिक चुनाव परिणाम शाम 4 बजे तक घोषित होने की संभावना है। हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अलग-अलग कक्षों में होगी। इसके लिए अलग-अलग कक्षों में टेबल लगाई गई हैं। अलवर ग्रामीण व मुण्डावर में 13-13 तथा अलवर लोकसभा क्षेत्र के शेष विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए राउण्ड की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है। इनमें तिजारा में 18, किशनगढ़बास में 18, मुण्डावर में 19, बहरोड़ में 17, अलवर ग्रामीण में 20, अलवर शहर में 16, रामगढ़ में 20 तथा राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउण्ड में होगी। यानि सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए 148 राउण्ड होंगे। अलवर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना में 12 लाख 52 हजार 22 मतों की गिनती होगी। इस बार लोकसभा चुनाव में अलवर लोकसभा क्षेत्र में 66.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। यानि क्षेत्र में 18 लाख 73 हजार 618 मतदाताओं में से 12 लाख 52 हजार 22 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमें 6 लाख 73 हजार 85 पुरुष व 5 लाख 78 हजार 961 महिला मतदाता, तीन ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
पांच बूथों पर पर्चियों का होगा मिलान
मतगणना के अंतर्गत इस बार हर विधानसभा क्षेत्र के कोई भी 5 मतदान केन्द्रों के परिणाम का वीवीपैट पर्चियों से मिलान होगा। वीवीपैट पर्चियों का मिलान मतगणना के अंत में किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो