scriptअलवर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक मतदान पहुंचा 50 के पार, अब मतदान में 2 घंटे शेष | Alwar Lok Sabha Elections Voting Percentage | Patrika News

अलवर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक मतदान पहुंचा 50 के पार, अब मतदान में 2 घंटे शेष

locationअलवरPublished: May 06, 2019 04:14:57 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।

Alwar Lok Sabha Elections Voting Percentage

अलवर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक मतदान पहुंचा 50 के पार, अब मतदान में 2 घंटे शेष

अलवर. अलवर लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत बढ़ गया है। जिले भर में मतदान प्रतिशत ने अद्र्धशतक लगाया है। अलवर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 50.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। अलवर लोकसभा सीट पर सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों का जोश देखने को मिल रहा है। अलवर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 30.09 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सुबह 9 बजे तक 13.94 फीसदी मतदान हुआ था। अलवर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक सबसे अधिक मतदान बहरोड़ क्षेत्र में हुआ है। बहरोड़ क्षेत्र में 53.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट पर हुआ है। इस सीट पर दोहपर 3 बजे तक 47.47 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जानिए कहां कितना हुआ मतदान-

दोपहर 3 बजे तक

अलवर सीट- 50.51

तिजारा- 53.32
राजगढ़-लक्ष्मणगढ -47.47
रामगढ़-52.03
अलवर शहर- 51.83
किशनगढ़बास- 52.19
मुण्डावर-50.99
बहरोड़- 53.46
अलवर ग्रामीण- 51.26

दोपहर 1 बजे-

अलवर सीट- 43.06

तिजारा- 45.89
राजगढ़-लक्ष्मणगढ -41.58
रामगढ़-45.00
अलवर शहर- 43.73
किशनगढ़बास- 44.02
मुण्डावर-43.46
बहरोड़- 45.35
अलवर ग्रामीण- 44.13
हर चाय की थड़ी और चौराहे पर चुनाव की चर्चा

अलवर लोकसभा चुनाव में हर कोई व्यस्त है। लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के बाद अलवर में केवल एक ही चर्चा है, कौन जीतेगा? हर चाय की थड़ी और चौराहे पर जहां चार लोग इक_े हो जाते हैं वहीं चुनावी चर्चा शुरू हो जाती है।
बात अलवर की करें तो यहां आजकल लोगों के बीच सिर्फ चुनाव ही चर्चा का विषय है। ज्यादातर लोग मुकाबला प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के बीच ही मान रहे हैं। लोग चाय की थड़ी, चौराहे और गांवों की चौपालों पर प्रत्याशियों के हार-जीत का गणित लगाते नजर आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो