नीमराणा. थाना क्षेत्र के नंगली जागीर गांव के पास रविवार दोपहर को गांव के जोहड़ में संदिग्ध स्थित शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर नीमराणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव की पहचान बहरोड़ थाना क्षेत्र के लक्सीवास निवासी विक्रम बंजारा पुत्र दुलाराम के रूप में हुई जोकि शनिवार देर रात को घर से लापता हो गया था। पुलिस ने बताया कि विक्रम घर से शनिवार को बस स्टैंड पर जाने की कहकर निकला था। जिसके बाद शाम को घर नहीं लौटा तो बहरोड़ थाने में शनिवार रात को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। वहीं रातभर ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। रविवार दोपहर को गांव नगंली जागीर के जोहड़ के पास ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी। विक्रम की तलाश कर रहे परिजन भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि विक्रम का शव पड़ा हुआ था। जिसको जंगली जानवरों ने क्षत विक्षत कर रखा है। गांव के जोहड़ से महज पचास मीटर की दूरी पर ही मृतक की बाइक खड़ी हुई मिली। मृतक के पिता दुलाराम ने बताया कि विक्रम लहसुन प्याज बेचने का काम करता था। जिसकी दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी। वहीं विक्रम की मौत की खबर सुनकर घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अपने पीहर गई हुई थी। नीमराणा थाना पुलिस ने शव को जोहड़ से निकलवा कर नीमराणा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया ओर रविवार देर शाम को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। बदमाश की छह दिन बाद दिखाई गिरफ्तारीबहरोड़. थाना क्षेत्र के खोहरी निवासी संजय उर्फ मुन्ना खोहरी हत्या मामले में छह दिन से पुलिस हिरासत में चल रहे हमींदपुर निवासी सन्दीप उर्फ बचिया पुत्र खुबाराम को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। बहरोड़ डीएसपी राव आनन्द ने बताया कि बदमाश सन्दीप उर्फ बचिया को बहरोड़ थाना पुलिस ने घटना के दिन सात मार्च को कैलाश अस्पताल से हिरासत में लिया था। जिसे रविवार को बहरोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बदमाश अजय खोहरी को पुलिस ने तीन दिन पहले खोहर बसई सड़क मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा घटना में शामिल बदमाश बेगपुर अटेली मंडी हरियाणा निवासी रविन्द्र उर्फ रवि उर्फ बुचिया को प्रोडक्शन वारंट पर जल्द ही लाया जाएगा। बदमाश अजय खोहरी बेगपुर अटेली मंडी निवासी बदमाश सुनील उर्फ सेठिया के साथ हरियाणा में शराब ठेकों में पार्टनर था। जहां पर सुनील उर्फ सेठीया के गांव के ही रविन्द्र उर्फ रवि उर्फ बुचिया से अजय खोहरी की दोस्ती हुई और उन्होंने हमींदपुर निवासी सन्दीप उर्फ बचिया के साथ मिलकर संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की हत्या की योजना बनानी शुरू की। जिसके लिए सन्दीप उर्फ बचिया के माध्यम से अजय खोहरी व संजय उर्फ मुन्ना खोहरी के बीच वर्ष 2017 में हुई घटना को लेकर करीब एक माह पहले राजीनामा करवाया गया और बदमाशों ने घटना के दिन दिनभर शराब पी ओर रात करीब आठ से साढ़े आठ बजे के बीच मन्दिर में दर्शन करने के नाम पर गए और हुक्का पीते समय संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बदमाश अजय खोहरी व बेगपुर अटेली मंडी निवासी बदमाश सुनील उर्फ सेठिया की आपस में बातचीत व्हाट््सएप कॉङ्क्षलग के माध्यम से ही होती थी।
नीमराणा. थाना क्षेत्र के नंगली जागीर गांव के पास रविवार दोपहर को गांव के जोहड़ में संदिग्ध स्थित शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर नीमराणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव की पहचान बहरोड़ थाना क्षेत्र के लक्सीवास निवासी विक्रम बंजारा पुत्र दुलाराम के रूप में हुई जोकि शनिवार देर रात को घर से लापता हो गया था। पुलिस ने बताया कि विक्रम घर से शनिवार को बस स्टैंड पर जाने की कहकर निकला था। जिसके बाद शाम को घर नहीं लौटा तो बहरोड़ थाने में शनिवार रात को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। वहीं रातभर ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। रविवार दोपहर को गांव नगंली जागीर के जोहड़ के पास ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी। विक्रम की तलाश कर रहे परिजन भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि विक्रम का शव पड़ा हुआ था। जिसको जंगली जानवरों ने क्षत विक्षत कर रखा है। गांव के जोहड़ से महज पचास मीटर की दूरी पर ही मृतक की बाइक खड़ी हुई मिली। मृतक के पिता दुलाराम ने बताया कि विक्रम लहसुन प्याज बेचने का काम करता था। जिसकी दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी। वहीं विक्रम की मौत की खबर सुनकर घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अपने पीहर गई हुई थी। नीमराणा थाना पुलिस ने शव को जोहड़ से निकलवा कर नीमराणा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया ओर रविवार देर शाम को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। बदमाश की छह दिन बाद दिखाई गिरफ्तारीबहरोड़. थाना क्षेत्र के खोहरी निवासी संजय उर्फ मुन्ना खोहरी हत्या मामले में छह दिन से पुलिस हिरासत में चल रहे हमींदपुर निवासी सन्दीप उर्फ बचिया पुत्र खुबाराम को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। बहरोड़ डीएसपी राव आनन्द ने बताया कि बदमाश सन्दीप उर्फ बचिया को बहरोड़ थाना पुलिस ने घटना के दिन सात मार्च को कैलाश अस्पताल से हिरासत में लिया था। जिसे रविवार को बहरोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बदमाश अजय खोहरी को पुलिस ने तीन दिन पहले खोहर बसई सड़क मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा घटना में शामिल बदमाश बेगपुर अटेली मंडी हरियाणा निवासी रविन्द्र उर्फ रवि उर्फ बुचिया को प्रोडक्शन वारंट पर जल्द ही लाया जाएगा। बदमाश अजय खोहरी बेगपुर अटेली मंडी निवासी बदमाश सुनील उर्फ सेठिया के साथ हरियाणा में शराब ठेकों में पार्टनर था। जहां पर सुनील उर्फ सेठीया के गांव के ही रविन्द्र उर्फ रवि उर्फ बुचिया से अजय खोहरी की दोस्ती हुई और उन्होंने हमींदपुर निवासी सन्दीप उर्फ बचिया के साथ मिलकर संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की हत्या की योजना बनानी शुरू की। जिसके लिए सन्दीप उर्फ बचिया के माध्यम से अजय खोहरी व संजय उर्फ मुन्ना खोहरी के बीच वर्ष 2017 में हुई घटना को लेकर करीब एक माह पहले राजीनामा करवाया गया और बदमाशों ने घटना के दिन दिनभर शराब पी ओर रात करीब आठ से साढ़े आठ बजे के बीच मन्दिर में दर्शन करने के नाम पर गए और हुक्का पीते समय संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बदमाश अजय खोहरी व बेगपुर अटेली मंडी निवासी बदमाश सुनील उर्फ सेठिया की आपस में बातचीत व्हाट््सएप कॉङ्क्षलग के माध्यम से ही होती थी।