पत्रिका ने आइएएस को चार्ज देने का उठाया था मुद्दा राजस्थान पत्रिका ने गत दो अप्रेल को सरिस्का में आग से अलवर हुआ देश भर में चर्चित, फिर भी कार्यवाहक कलक्टर के भरोसे शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर अलवर जिले में कार्यवाहक कलक्टर का कार्यभार आरएएस के बजाय आइएएस अधिकारी को सौंपने का मुद्दा उठाया था। इससे पूर्व भी 22 मार्च को 18 दिनों में अलवर जिले में दो आरएएस अधिकारी कार्यवाहक कलक्टर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इन समाचारों के माध्यम से बताया गया कि अलवर जिला प्रदेश में अति संवेदनशील जिलों में शामिल हैं। पिछले एक महीने के दौरान जिले में पानी की समस्या को लेकर हाहाकार, धरना व प्रदर्शन, सरिस्का में भीषण आग लगने सहित अन्य कई घटनाएं हुई। इस कारण अलवर में आइएएस जिला कलक्टर की जरूरत बताई गई। इसके बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को अलवर जिले में कार्यवाहक जिला कलक्टर का दायित्व आइएएस अधिकारी का सौंपने के आदेश जारी किए। विधानसभा में अलवर जिला कलक्टर का पद खाली रहने का मुद्दा उठा था।
आगे भी होने हैं बड़े आयोजन जिले में आगामी 7 अप्रेल को इन्वेस्टर्स मीट का बड़ा आयोजन होना है। इसमें प्रदेश व देश से बड़ी संख्या में इन्वेस्टर आने हैं, वहीं उद्योग, रीको सहित अन्य विभाग के उच्च अधिकारी भी आएंगे। ऐसे में कार्यवाहक जिला कलक्टर का दायित्व आइएएस अधिकारी के पास होना जरूरी है।