
Alwar News: अलवर शहर के एक थाने में एक 22 वर्षीय विवाहिता को लोन दिलाने का झांसा देकर बलात्कार करने और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका ससुराल जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में हैं।
वह नवंबर 2024 को अपने पीहर अलवर शहर आई हुई थी। इस दौरान उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को हुकम सिंह मीणा निवासी सहराका, करौली निवासी बताया और कहा कि वह एक निजी बैंक का कर्मचारी है और लोन देने का काम करता है। इसके बाद उनकी फोन पर बातचीत शुरू हो गई। इस बीच 16 दिसंबर को आरोपी ने उसे बाइक पर बैठाकर रणजीत नगर स्थित बैंक कार्यालय ले गया।
वहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। फिर उसे घर के पास छोड़कर चला गया। आरोपी ने उसको शहर के एक गेस्ट हाऊस में ले जाकर भी बलात्कार किया। जहां आरोपी ने खुद की पत्नी के नाम से कमरा बुक कराया। इसके बाद आरोपी उसे उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके पति को छोड़ने के लिए दबाव बनाता रहा।
पीड़िता ने बताया कि 11 जनवरी को वह अपने ससुराल चली गई। इसके बाद से ही आरोपी उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रहा था। इससे परेशान होकर उसने सारी बात अपने पति को बताई। जिसके बाद सोमवार शाम को थाने में मामला दर्ज कराया गया।
यह भी पढ़ें
गोल्ड की बढ़ती कीमत से बिगड़ रहा शादी का बजट, अब लोग अपना रहे ये तरीका
Published on:
12 Feb 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
