scriptalwar news krishna janmashtami | कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा | Patrika News

कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

locationअलवरPublished: Aug 14, 2023 11:59:29 am

Submitted by:

Rajendra Banjara

कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी और कृष्ण मंदिर में आकर्षक सजावट भी की जाएगी। समाज के प्रवक्ता शिव यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितंबर माह में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

 

krishna_15354641.jpg

कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी और कृष्ण मंदिर में आकर्षक सजावट भी की जाएगी। समाज के प्रवक्ता शिव यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितंबर माह में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा और भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य सभी प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। यादव समाज अध्यक्ष सत्यपाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने सहित अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। महामंत्री नरेंद्र यादव ने बताया कि इस मौके पर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष प्रभुदयाल ने शोभायात्रा में शिकंजी की प्याऊ लगाने, भामाशाह पुष्पेंद्र सिंह धाबाई ने प्रसाद वितरण की घोषणा की है। बैठक में समाज के रंजीत यादव, श्याम लाल यादव, प्रभुदयाल यादव, बाबू लाल यादव , राजपाल यादव , बेनी प्रसाद यादव, बनवारी लाल यादव, कैलाश यादव, ओमवीर यादव, सुमन यादव, मधु यादव ,नीति यादव,गजेंद्र सिंह धाबाई आदि मौजूद थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.