13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Alwar News: पीडब्ल्यूडी 115 करोड़ खर्च कर 92 किमी लंबी सड़कों का करेगा निर्माण

अलवर जिले में सड़कों का जाल बिछने जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 115 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों के टेंडर कर दिए हैं। इसी महीने काम शुरू होने की संभावना है।

फोटो प्रतीकात्मक (Photo- Patrika)

अलवर जिले में सड़कों का जाल बिछने जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 115 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों के टेंडर कर दिए हैं। इसी महीने काम शुरू होने की संभावना है। इन सड़कों के बनने से कई कस्बों व ग्रामीण इलाकों को लाभ मिलेगा। वाहनों की रफ़्तार बढ़ेगी। अलवर ग्रामीण, कठूमर व रामगढ़ विधानसभा में यह सड़कें बनाने की योजना है। सर्वाधिक लाभ इन्हीं क्षेत्रों की जनता को मिलेगा।

वहीं, मालाखेड़ा तक भी सड़क आएगी। कुछ सड़कों का चौड़ीकरण होगा तो कुछ नई बनाई जाएंगी। काफी समय से मांग चल रही थी। यही नहीं, विधानसभा चुनाव में भी सड़कें मुद्दा बनीं और जनता ने उसी अनुसार वोट भी किए। पीडब्ल्यूडी इन चार प्रमुख सड़कों के अलावा 50 करोड़ से ज्यादा की लागत से भी अन्य सड़कों का निर्माण करेगा। उनके भी टेंडर लगाए गए हैं। यह चार सड़कें लंबी और अधिक प्रोजेक्ट की हैं।

बजट घोषणा के तहत मंजूर हुई इन सड़कों के टेंडर कर दिए गए हैं। जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। - भूरी सिंह, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी

ये सड़कें बनेंगी

हल्दीना, निठारी, जमालपुर, खेड़ला, रामपुरा, खेड़ली पिचानोत, मोहब्बतपुर, कल्याणपुरा, अलापुर से एनएच 248ए तक 37.5 किमी सड़क बनेगी, जिस पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आती है।
कठूमर व रामगढ़ को जोड़ने के लिए हलैना से बड़ौदामेव तक 32 किमी सड़क का निर्माण 40 करोड़ रुपए से होगा।
रामगढ़-गोविंदगढ़ मार्ग, जो चिड़वाई से बड़ौदामेव वाया जयसिंहपुरा, चौलाईबास सड़क का चौड़ीकरण व नवीनीकरण होगा। यह 8 किमी का मार्ग है। इस पर 14 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जालुकी चौराहे से सीकरी वाया गोविंदगढ़ सड़क का चौड़ीकरण होगा। यह 14 किमी लंबा मार्ग है। इस पर 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें:
अब अलवर से बहरोड़ 50 मिनट में पहुंच जाएंगे, बनेगा फोरलेन हाईवे