script

गांव की सरकार चुनने को झलका उत्साह, शाम को नतीजों से खिले चेहरे

locationअलवरPublished: Jan 18, 2020 12:10:35 am

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. गांव की सरकार चुनने को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखाई दिया। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अलवर जिले की तिजारा, रैणी व कठूमर पंचायत समितियों की 120 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को सरपंच व पंच पद के लिए वोट डाले गए।

गांव की सरकार चुनने को झलका उत्साह, शाम को नतीजों से खिले चेहरे

गांव की सरकार चुनने को झलका उत्साह, शाम को नतीजों से खिले चेहरे


अलवर. गांव की सरकार चुनने को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखाई दिया। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अलवर जिले की तिजारा, रैणी व कठूमर पंचायत समितियों की 120 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को सरपंच व पंच पद के लिए वोट डाले गए। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और ज्यादातर ग्राम पंचायतों में शाम 5 बजे पूरा हो गया। पिनान समेत कई जगह निर्धारित समय के बाद तक मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान तिजारा पंचायत समिति में 88.70 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम मतदान रैणी पंचायत समिति में 76.98 प्रतिशत हुआ। कठूमर पंचायत समिति में 83.39 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। तीनों पंचायत समितियों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
सूर्य किरणों के साथ मतदाताओं का बढ़ा जोश

तेज सर्दी के बावजूद सुबह से मतदाताओं का मतदान केन्द्रों पर पहुंचना शुरू हो गया, हालांकि सुबह सर्दी के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन सुबह 9 बजे बाद हल्की धूप खिलने के साथ ही मतदान की गति में तेजी आई। यही कारण रहा कि सुबह 10 बजे तक मतदान का प्रतिशत 10 फीसदी को पार कर चुका था। धूप में तेजी के साथ ही मतदान की गति भी बढ़ती गई। शाम होते-होते प्रत्याशी व समर्थक मतदान से वंचित एक-एक वोट को घरों से निकाल मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में जुट गए। ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया, लेकिन कई मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे से पहले बड़ी संख्या में मतदाताओं के पहुंचने के कारण देर शाम तक भी उनके वोट डलवाए गए।
पं समिति सुबह 10 बजे दोपहर 12 बजे दोपहर 3 बजे शाम 5 बजे कुल मतदान

तिजारा 14.67, 40.26 67.64 85.85 88.70

रैणी 10.09 30.10 56.11 73.41 76.98

कठूमर 12.52 29.75 60.48 77.81 83.39
यूं झलका मतदाताओं का उत्साह

पं. समिति कुल मतदाता शाम 5 बजे तक वोट डले

तिजारा 169333 145379

कठूमर 179810 139917

रैणी 115393 84708

कुल 464536 370004

दोपहर में लगी मतदाताओं की कतार
ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर दोपहर के समय मतदाताओं की कतार लगी दिखी। ग्रामीणों को अपनी बारी के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा। मतदान केन्द्रों पर दोपहर में मतदाताओं की कतार लगना शुरू हुआ जो कि मतदान समाप्ति तक जारी रहा। लोग हाथों में वोटर आईडी व परिचय का अन्य कोई कार्ड लेकर मतदान केन्द्रों की ओर जाते दिखाई दिए।
महिलाओं में भी गजब का उत्साह

गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाओं में भी गजब का उत्साह दिखाई दिया। मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं की कतार दिखी। कई गांवों में महिलाएं गीत गाती मतदान केन्द्र पहुंची तो कहीं पारम्परिक वेशभूषा में दिखाई दी। महिलाओं में मतदान को लेकर जल्दी दिखाई दी। वहीं कई महिला प्रत्याशी भी घर-घर जाकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करती नजर आईं।
यह है पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सरपंच पद का गणित

पं. समिति ग्राम पंचायत पुरुष प्रत्याशी महिला प्रत्याशी

तिजारा 47 128 137

कठूमर 47 173 228

रैणी 26 145 190
कुल 120 446 555

ट्रेंडिंग वीडियो