scriptगांव की सरकार के लिए मतदाताओं में उत्साह अपार | alwar panchayat election news | Patrika News

गांव की सरकार के लिए मतदाताओं में उत्साह अपार

locationअलवरPublished: Jan 23, 2020 12:19:57 am

Submitted by:

Prem Pathak

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रामगढ़ व मालाखेड़ा पंचायत समितियों की 76 ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों ने उत्साह से मतदान किया।

गांव की सरकार के लिए मतदाताओं में उत्साह अपार

गांव की सरकार के लिए मतदाताओं में उत्साह अपार

अलवर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रामगढ़ व मालाखेड़ा पंचायत समितियों की 76 ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों ने उत्साह से मतदान किया। दोनों पंचायत समितियों में सरपंच व पंच पद के लिए बुधवार को वोट डाले गए। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और ज्यादातर ग्राम पंचायतों में शाम 5 बजे पूरा हो गया। नौगांवा सहित कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे बाद भी मतदान जारी रहा। सबसे ज्यादा मतदान रामगढ़ पंचायत समिति में 83.47 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं मालाखेड़ा पंचायत समिति में 76.96 प्रतिशत हुआ। दोनों पंचायत समितियों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
पं समिति सुबह 10 बजे दोपहर 12 बजे दोपहर 3 बजे शाम 5 बजे कुल मतदान

रामगढ़ 17.48, 36.68 66.61 83.47

मालाखेड़ा 11.94 29.59 57.95 76.96

यूं झलका मतदाताओं का उत्साह
पं. समिति कुल मतदाता शाम 5 बजे तक वोट डले
रामगढ़ 156699 130800

मालाखेड़ा 117130 90144

कुल 273829 220944

जिले की रामगढ़ व मालाखेड़ा पंचायत समितियों में सरपंच व पंच पद के लिए डाले गए वोट, सबसे ज्यादा रामगढ़ में 83.47 प्रतिशत मतदान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो