अलवर

अगर आप भी अलवर में एटीएम से पैसे निकालते हैं तो हो जाएं सावधान, अलवर पुलिस ने शातिर गिरोह को किया है गिरफ्तार, इस तरह करते थे लूट

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरNov 12, 2018 / 02:55 pm

Hiren Joshi

अगर आप भी अलवर में एटीएम से पैसे निकालते हैं तो हो जाएं सावधान, अलवर पुलिस ने शातिर गिरोह को किया है गिरफ्तार, इस तरह करते थे लूट

कोतवाली पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले तीन सदस्यों के एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि किशनगढ़बास निवासी गौरव कुमार ने तीन नवम्बर को शिकायत दी कि मेहंदी बाग एसबीआई एटीएम पर तीन जनों ने जालसाजी कर उसके एटीएम से रकम निकाली ली। उसने बताया कि ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य विषु सैनी निवासी बड़ा कुआं अलवर, सुभाष निवासी वार्ड तीन कृष्णा कॉलोनी व मनोज सैनी निवासी लक्ष्मी
नगर तिजारा भी एटीएम के अन्दर खड़े थे।
एटीएम मशीन में कार्ड डालकर पैसे निकालने का प्रयास किया। पैसे नहीं निकले। उन्होंने पहले ही एटीएम को हैक कर दिया था। फिर केबिन के भीतर ही मेरे हाथ से एटीएम कार्ड पर झपट्टा पार दिया। जिससे कार्ड नीचे गिर गया। इतनी ही देर में दूसरे युवक ने तुरंत कार्ड उठाया। दूसरे हाथ में पहले से वैसा ही एटीएम कार्ड था। जो बदल दिया। फिर एटीएम से पैसे नहीं निकलने का बहाना बना दिया। मेरे जाने के बाद एटीएम से पैसे निकल गए। पता चला कि एटीएम कार्ड ही बदल लिया। परिवादी की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह इसी तरह ठगी करता है। एटीएम के पास पहले से खड़े हो जाते हैं। कई तरीकों से एटीएम को हैक कर देते हैं। जिसके कारण उस समय उपभोक्ता पैसे नहीं निकाल पाते। ये उसी समय मदद करने की बात कहते हैं या फिर धक्का-मुक्की कर एटीएम को गिरा देते हैं। इस बीच तुरंत उसे बदलकर पैसा निकालकर ठगी करते हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे कई खुलासे होने की संभावना है।

Home / Alwar / अगर आप भी अलवर में एटीएम से पैसे निकालते हैं तो हो जाएं सावधान, अलवर पुलिस ने शातिर गिरोह को किया है गिरफ्तार, इस तरह करते थे लूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.