scriptअलवर पुलिस ने शातिर गिरोह पकड़ा, सूने मकान में ले जाकर करते थे यह गंदा काम | Alwar Police Arrest Theft Gang of empty houses | Patrika News

अलवर पुलिस ने शातिर गिरोह पकड़ा, सूने मकान में ले जाकर करते थे यह गंदा काम

locationअलवरPublished: Aug 07, 2018 09:40:18 am

Submitted by:

Prem Pathak

https://www.patrika.com/alwar-news/

Alwar Police Arrest Theft Gang of empty houses

अलवर पुलिस ने शातिर गिरोह पकड़ा, सूने मकान में ले जाकर करते थे यह गंदा काम

पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले एक अन्तरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। आरोपियों के दो साथी अभी फरार है। कोतवाल बालाराम ने बताया कि आर्यनगर स्कीम-1 के कमलेश खण्डेलवाल ने 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार सहित जयपुर गया था। पीछे से चोर उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोडकऱ नकदी व जेवरात चुरा ले गए। मामले के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर एएसआई बनवारीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने मामले में देवयानी हॉस्पिटल के पास कालाकुआं निवासी लोकेश मीणा, रूपबास (बांदीकुई) निवासी हेमन्त कुमार मीणा व खेरली सैयद एमआईए निवासी ओमहरी मीणा उर्फ राजेन्द्र उर्फ झब्बड़ मीणा को गिरफ्तार किया। इनके दो साथी नागलाठ (टोड़ाभीम) निवासी हरिओम मीणा पुत्र केदार उर्फ घम्मन व बड़ापुरा (टोड़ाभीम) निवासी विक्की मीणा उर्फ विकास पुत्र शिवचरण फरार हैें। इनकी तलाश की जा रही है।
चोरी से पहले करते रैकी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी से पहले दिन में रैकी करते थे। जिस मकान में बाहर अखबार पड़ा अथवा दिन में लाइट जलती मिलती, वे उसे निशाना बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल टैम्पो सहित 92 हजार रुपए, सोने की अंगूठी, चार जोड़ी पायजेब, पांच जोड़ी चुटकी, 30 चांदी के सिक्के व तोड़े गए सीसीटीवी कैमरे व लेपटॉप बरामद किया है। कोतवाल के अनुसार आरोपित शातिर अपराधी हैं। इनके खिलाफ अलवर,दौसा, जयपुर शहर सहित अन्य जगह दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
सफाई समिति की बैठक कल
अलवर.नगर परिषद में नए सफाई कर्मियों की भर्ती होने के बाद बुधवार को सफाई समिति की बैठक होगी। सभापति अशोक खन्ना ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में नए सफाईकर्मियों को वार्डों में लगाने को लेकर चर्चा की जाएगी। शहर के तीन सफाई के जोन में इस समय ठेकाकर्मी काम कर रहे हैं। अब नए कर्मचारियों को लगाने अलग-अलग वार्डों में लगाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो