scriptसर्दियों के दिन नजदीक आते अलवर में सक्रिय हुए गोतस्कर, पुलिस ने 2 गोतस्करों को किया गिरफ्तार | Alwar Police Arrest Two Cow Smugglers In Govindgarh Alwar | Patrika News

सर्दियों के दिन नजदीक आते अलवर में सक्रिय हुए गोतस्कर, पुलिस ने 2 गोतस्करों को किया गिरफ्तार

locationअलवरPublished: Sep 23, 2020 12:49:10 am

Submitted by:

Lubhavan

अलवर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गोतस्करों को गिरफ्तार कर गोवंश को मुक्त कराया है

Alwar Police Arrest Two Cow Smugglers In Govindgarh Alwar

सर्दियों की शुरुआत होते ही अलवर में सक्रिय हुए गोतस्कर, पुलिस ने 2 गोतस्करों को किया गिरफ्तार

अलवर जिले के गोविंदगढ़ पुलिस ने मंगलवार सुबह नाकाबंदी के दौरान पिकअप में गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंश को मुक्त कराकर दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार अल सुबह जालूकी रोड रामबास फाटक के समीप नाकाबंदी की गई । इस दौरान एक पिकअप जीप में 5 गोवंश के पैर बंधे बांधकर ठूंस-ठंूस कर भर रखा था। जीप में बैठे शाहरुख पुत्र सलीम कुरैशी निवासी कलतरिया थाना जुरहरा जिला भरतपुर व लुकमान पुत्र इशाक उर्फ घंटी मेव निवासी कलतरिया थाना जुरहरा से पूछताछ में पता चला कि वे बिना रमन्ना व बिना परमिशन के गोकशी के लिए गोवंश को हरियाणा ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तर कर पांच गोवंश मुक्त कराए जिनमेें तीन गाय व दो बछड़े थे। पशु चिकित्सक प्रेमचंद मीणा ने गायों का मेडिकल किया और इसके बाद गायों को जयश्री स्थित गोपालजी गोशाला में भेज दिया।।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो