अलवर जिला क्रिकेट सट्टे का बड़ा गढ़ बन चुका है। यहां कई बड़े बुकी सक्रिय हैं। जो कि हर क्रिकेट में मोटा सट्टा लगवाते हैं। इन बुकियों ने गली-गली में अपने गुर्गे और ग्राहकों का जाल बिछाया हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आते ही इनकी दिवाली शुरू हो जाती है। अलवर जिले में सटोरियों की ओर से हर मैच में करोड़ों रुपए का सट्टा लगवाया जाता है। आईपीएल सीजन-15 को लेकर सटोरियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए अपने सुरक्षित ठिकाने, ग्राहक और गुर्गे सभी सेट कर लिए हैं। अब शुक्रवार से अलवर जिले में सटोरियों का बड़ा अवैध कारोबार शुरू होने वाला है।
ये हैं प्रमुख सटोरियों के ठिकाने एनईबी गुरुद्वारा के पीछे कॉलोनी, एनईबी दाउदपुर कॉलोनी, शिवाजी पार्क, बुधविहार, हसनखां मेवात नगर, अपनाघर शालीमार, स्कीम-2, लखण्डा वाला कुआं, मोती डूंगरी, मनुमार्ग, इंदिरा कॉलोनी, कुशमार्ग, प्रतापबास, नयाबास, कालाकुआं, विवेकानंद नगर बजाजा बाजार, सर्राफा बाजार, बीच का मोहल्ला, मुंशी बाजार, त्रिपोलिया के आसपास, रंगभरियों की गली, अशोका टाकीज, बापू बाजार, अखैपुरा मोहल्ला, हजूरी गेट, मीणा पाड़ी, धोबी घट्टा व स्कीम-10 आदि इलाकों में कई बड़े सटोरियों के घर हैं। सटोरियों के इन ठिकानों के बारे में पुलिस को भी पता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अंजान बनी हुई है।
द्वारका में बैठकर बड़ा नेटवर्कचला रहा अलवर का बुकी अलवर शहर का एक बड़ा बुकी दिल्ली के द्वारका में बैठकर सट्टे का बड़ा नेटवर्क चला रहा है। वह पिछले कई सालों से दिल्ली के द्वारका में रह रहा है और क्रिकेट सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है। उसने अलवर सहित राजस्थान के कई शहरों, हरियाणा, दिल्ली और गोवा तक अपना क्रिकेट सट्टे का बड़ा जाल फैलाया हुआ है। अलवर के कई बड़े बुकी उसके पास काम करते हैं। जो कि अलवर में उसके ग्राहकों को डील करते हैं और सट्टे के अवैध कारोबार का हिस्सा दिल्ली में बैठे इस बड़े बुकी तक पहुंचाते हैं। सट्टे के अवैध कारोबार से इस बुकी ने करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी भी अर्जित की है। हैरत की बात है कि पुलिस दिल्ली में बैठे इस बड़े बुकी को आज तक नहीं पकड़ पाई है। इसके अलावा अलवर में सक्रिय रहने वाले कई बड़े सटोरियों ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही अलवर छोड़ दिया है। उन्होंने दिल्ली और जयपुर सहित हरियाणा के इलाकों में अपने अस्थाई ठिकाने बना लिए हैं।
सटोरिए टेक्नीकल सर्विलांस पर आईपीएल के दौरान क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार पर मजबूत शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जिले के छोटे-बड़े काफी सटोरियों को चिह्नित कर पुलिस के टेक्नीकल सर्विलांस पर लिया गया है। जिसके आधार पर सटोरियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
- तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।
- तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।