scriptअलवर जिले में यहां मिले थे 63 जमाती, इनमें से एक मिला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने रास्तों को सील किया | Alwar Police Seal Sekhpur Village Of Kishangarhbas Alwar | Patrika News

अलवर जिले में यहां मिले थे 63 जमाती, इनमें से एक मिला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने रास्तों को सील किया

locationअलवरPublished: Apr 08, 2020 12:34:51 pm

Submitted by:

Lubhavan

अलवर जिले के किशनगढ़बास में 63 जमाती मिल चुके हैं, इनमे से ज्यादातर की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है

Alwar Police Seal Sekhpur Village Of Kishangarhbas Alwar

अलवर जिले में यहां मिले थे 63 जमाती, इनमें से एक मिला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने रास्तों को सील किया

अलवर. अलवर जिले के किशनगढ़बास ब्लॉक में दिल्ली की निजामुद्दीन से आए कुल 63 लोग शेखपुर, निभेडा, सांथलका मिल चुके हैं। जिन्हें प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया । उसके बाद अब खोहरा पीपली के 15 जमातियों को अलवर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। अधिकतर की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इनमें से शेखपुर में ठहरे जमाती की पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उपखण्ड किशनगढ़बास प्रशासन, मेडिकल टीम तथा पुलिस जाप्ता गांव पहुंचा। प्रशासन ने गांव के सभी रास्तों को सील कर आने जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया। गांव खोहरा पीपली में मेडिकल टीम ने 78 घरों के 548 लोगों की स्क्रीनिंग की है। जिनमें से 7 लोगों को कोरोना संक्रमण संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल अलवर भेजा गया है। इस मौके पर एसडीएम सीएल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक वूत किशनगढ़ बास ताराचंद चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम शंकर शर्मा, पुलिस अधिकारी अजीत सिंह, दारा सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

अब तक ये छह पॉजिटिव
जिले में पहला मरीज बहरोड़ के मिलकपुर में, दूसरा कठूमर में, तीसरा व चौथा कठूमर -खेरली से। पांचवां शेखपुर से जमाती और अब छठा किशनगढ़बास के खोहरा पीपली से कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिसमें कठूमर के बुजुर्ग संक्रमित की मौत हो चुकी है। पांचों संक्रमितों का जयपुर में इलाज जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो