scriptरेलवे स्टेशन के बाहर अवैध वसूली करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों पर एसपी करेंगे सख्त कार्रवाई, इस बड़े पुलिस अधिकारी को सौंपी जांच | Alwar Police Sp Will Take Action Against Bribe Taker Policemen | Patrika News
अलवर

रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध वसूली करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों पर एसपी करेंगे सख्त कार्रवाई, इस बड़े पुलिस अधिकारी को सौंपी जांच

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरAug 30, 2018 / 09:57 am

Hiren Joshi

Alwar Police Sp Will Take Action Against Bribe Taker Policemen

रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध वसूली करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों पर एसपी करेंगे सख्त कार्रवाई, इस बड़े पुलिस अधिकारी को सौंपी जांच

रेलवे जंक्शन के बाहर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से खुलेआम अवैध वसूली के खुलासे के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की एक भी गाड़ी रेलवे स्टेशन के आसपास नहीं फटकी। वहीं, पत्रिका के खुलासे को जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र कुमार विश्नोई को सौंपी है। साथ ही उन्हें शीघ्र जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने बुधवार को अलवर पत्रिका में ‘ट्रैफिक ताक पर रख रेलवे स्टेशन के बाहर वसूली का खेल’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। जिसमें अलवर रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा खुलेआम सडक़ किनारे गाडिय़ां खड़ी कर अवैध वसूली करने का खुलासा किया गया। इस खुलासे के बाद से रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। बुधवार शाम रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस की एक भी गाड़ी नजर नहीं आई।
जबकि इससे पहले रोजाना शाम चार बजे बाद पुलिस की दो गाडिय़ां यहां आकर खड़ी हो रही थी। गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी यहां से गुजरने वाले दुपहिया-चौपहिया वाहन चालकों को टारगेट कर रोकते। इसके बाद पुलिस का एक सिपाही वाहन चालकों से अवैध वसूली कर अपनी जेब में रख उन्हें रवाना कर देता। पुलिस की वसूली का ये खेल खुलेआम चल रहा था।
सख्त कार्रवाई करेंगे

रेलवे स्टेशन के बाद अवैध वसूली मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच एएसपी (मुख्यालय) को दी गई है तथा उन्हें शीघ्रता से जांच पेश करने को कहा है। रिपोर्ट आते ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
– राजेन्द्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो