scriptपंचायत चुनाव का प्रथम चरण: चुन ली गांव की सरकार, मतदान दल लौटे | alwar political news | Patrika News

पंचायत चुनाव का प्रथम चरण: चुन ली गांव की सरकार, मतदान दल लौटे

locationअलवरPublished: Jan 19, 2020 12:08:23 am

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अलवर जिले की कठूमर, तिजारा व रैणी पंचायत समितियों की 120 ग्राम पंचायतों में सरपंच, उप सरपंच व पंच पद के निर्वाचन का कार्य पूरा हो गया।

पंचायत चुनाव का प्रथम चरण: चुन ली गांव की सरकार, मतदान दल लौटे

पंचायत चुनाव का प्रथम चरण: चुन ली गांव की सरकार, मतदान दल लौटे


अलवर. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अलवर जिले की कठूमर, तिजारा व रैणी पंचायत समितियों की 120 ग्राम पंचायतों में सरपंच, उप सरपंच व पंच पद के निर्वाचन का कार्य पूरा हो गया। प्रथम चरण की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद करीब 522 मतदान दल शनिवार शाम को अलवर स्थित बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज लौटे। सभी मतदान दलों की चुनाव सामग्री स्ट्रांग रूम में रखने के बाद उन्हें सील किया गया। दूसरे चरण में 22 जनवरी को मालाखेड़ा व रामगढ़ पंचायत समितियों मेंं चुनाव होंगे। द्वितीय चरण के लिए मतदान दल 21 जनवरी को कला कॉलेज से रवाना होंगे।
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में तीनों पंचायत समितियों में शनिवार को उप सरपंच पद के लिए चुनाव कराए गए। सभी 120 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान दल रवाना हो गए।
30 मतदान अधिकारी रहे अनुपस्थित, निलम्बन की कार्रवाई शुरू

पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी पर 16 जनवरी को बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में मतदान दलों के 30 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत निलम्बन की कार्रवाई की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार वशिष्ठ वरिष्ठ अध्यापक राउमावि दारीबा प्रोजेक्ट, शंकर लाल मीना व्याख्याता राउमावि झिरी, गजेन्द्रपाल सिंह अध्यापक राउमावि अहमदपुर, मुकेश मीना अध्यापक राउमावि कारौली, हजारीलाल यादव पु.अ राउमावि मोहब्बतपुर, नेतराम अध्यापक राउप्रावि कुण्डला, योगेश चन्द यादव प्रबोधक राउप्रावि डेगूवास, रोहिताश्व व.स. जेवीवीएनएल अलवर, धर्मवीर यादव व.स. राउमावि नीमराना, मुकेश कुमार स.क नगर परिषद अलवर, पदमसिंह चौधरी कृषि पर्यवेक्षक स.नि.कृ.वि. अलवर, शम्भूदयाल मीना राउमावि गोरधनपुरा, विजेन्द्र सिंह स.प्र.अ राउमावि खेडली, गोपाल प्रसाद शर्मा अध्यापक राउमावि दांतिया, शिवराज सिंह अध्यापक राप्रावि पिपलाना, रामभजन सहायक पीएचईडी, प्रदीप सहायक कर्मचारी नगर परिषद, योगेश चन्द सैनी अध्यापक राउप्रावि मदनपुरी, विश्राम मीना अध्यापक राउप्रावि उकेरी, अमन कुमार यादव पु.अ राउमावि हरसौली, अर्जनसिंह मीना व्याख्याता राउमावि लक्ष्मणगढ, राजेश कुमार शर्मा अध्यापक राउमावि मोतीवाड़ा, हाजीराम मीना अध्यापक राउमावि गढीधनेटा, उमाशंकर स्वामी क.स राउमावि बानसूर, रामकिशन मीना शारीरिक शिक्षक राबाउमावि बडौदामेव, लक्ष्मणदत्त अध्यापक राउप्रावि बांधोली, योगेश चन्द शर्मा स.प्र अधि उप नि. आयुर्वेद विभाग अलवर, कृष्ण कुमार व.सहा. राउमावि पीपली, गाजीराम मीना अध्यापक राउमावि रैणी एवं सियाराम व.अ. रा.उ.मा.वि मथुराहेडा के विरुद्ध अनुपस्थित रहने पर निलम्बन की कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो