script

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा

locationअलवरPublished: Jun 16, 2020 11:44:20 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी अलवर ने कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) रामचरण शर्मा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रधानमंत्री से पेट्रोल-डीजल की दरों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने की मांग की गई।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा

अलवर. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी अलवर ने कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) रामचरण शर्मा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रधानमंत्री से पेट्रोल-डीजल की दरों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने की मांग की गई।
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंगलवार सुबह 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर पहुंचे। कार्यालय में चल रही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी के बीच कार्यालय के बाहर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया कि देश मे लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों से आम जनता काफी परेशानी महसूस कर रही है। एक तरफ तो देश में वैश्विक कोरोना महामारी की मार तथा देश में हुए लॉक डाउन से गरीब, मजदूर, किसान, छोटे-छोटे व्यापार करने वाले एवं मध्यमवर्गीय परिवार जबरदस्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और आम जनता के रोजमर्रा के काम आने वाली चीजों पर महंगाई से जनता का जीना व घर चलाना दूभर हो रहा है। इससे जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त है। अलवर जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि लगातार कच्चे तेल में भारी गिरावट को देखते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए तथा हाल ही में बढ़े हुए दामों को वापस कम कर जनता को राहत प्रदान की जाए। इस दौरान जिला महासचिव रामबहादुर तंवर, जिला कांग्रेस महासचिव सुनील पाटोदिया, जिला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हीरेन्द्र शर्मा, जिला महासचिव महेन्द्र सैनी, महासचिव रिपुदमन गुप्ता, प्रशांत राजा व पार्षद अंशुल सैनी शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो