रकबर की मौत में हुआ बड़ा खुलासा, घटना से लेकर रकबर की मौत तक, जानिए क्या-क्या हुआ
अलवरPublished: Jul 24, 2018 09:14:15 am
घटना की रात पहले हुई मॉब लिंचिंग, फिर शुरु हुआ पुलिस का खेल।
रामगढ़ थाने से महज सात किलोमीटर दूर ललावंडी के उस खेत में 21 जुलाई की रात पहले मॉब लिंचिंग हुई। फिर पुलिस की जबरदस्त लापरवाही का खेल। रकबर को पुलिस हवालात में बंद कर 7 किलोमीटर दूर सुधासागर गोशाला में गायों को गोशाला छोडऩे चली गई, लेकिन थाने से मात्र 250 मीटर दूर अस्पताल तक रकबर को नहीं पहुंचाया। कई घंटे तक इलाज नहीं मिलने से थाने में रकबर की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। लेकिन उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया क्योंकि उस समय पुलिस थाने में संतरी के अलावा कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। गायों को गोशाला छोडकऱ लौटे पुलिसकर्मी रकबर की हालत देख घबरा गए। फिर उसे अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन तब तक उसकी की मौत हो गई।