अलवर

अलवर सरस डेयरी पहुंचा रही किसानों को फायदा, राजस्थान में किसानों को सबसे ज्यादा पैसे देकर खरीद रही दूध

अलवर सरस डेयरी पशुपालकों को सबसे ज्यादा दाम दे रही है। इससे किसानों को फायदा हो रहा है।

अलवरJun 15, 2019 / 01:28 pm

Hiren Joshi

अलवर सरस डेयरी पहुंचा रही किसानों को फायदा, राजस्थान में किसानों को सबसे ज्यादा पैसे देकर खरीद रही दूध

अलवर. सरस डेयरी अलवर की ओर से दूध खरीद की एवज में पशुपालकों को दिए जा रहे भाव प्रदेश में सबसे ज्यादा है। दूध के ऊंचे भाव दिए जाने से अलवर जिले में करीब 13 हजार दुग्ध उत्पादक समितियां तथा परोक्ष व अपरोक्ष रूप से 60 हजार पशुपालकों को लाभ मिला है।
सरस डेयरी अलवर के चेयरमैन बन्नाराम मीना ने बताया कि डेयरी ने किसानों से किया वादा पूरा किया है। उन्होंने बताया कि अलवर सरस डेयरी में वर्ष 1972 से अब तक पहली बार पशुपालकों को दूध खरीद के रिकॉर्ड भाव 72 रुपए 10.0 फैट पर प्रति लीटर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूध खरीद पर प्रदेश में सबसे ज्यादा भाव देना पशुपालकों के हित में है। अभी तक किसी भी डेयरी चेयरमैन के कार्यकाल में दूध खरीद के पशुपालकों को इतना भाव नहीं दिया गया।
चेयरमैन मीना ने बताया कि उनका प्रयास सदैव पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का रहा है।
इतना ही नहीं मीना ने सरस कन्यादान योजना के तहत किसानों को प्रथम दो बेटियों के विवाह में 11 हजार रुपए का कन्यादान दिलाया है। अब तक इस योजना में करीब 200 से भी ज्यादा किसान लाभान्वित हो चुके हैं। पशुपालकों को दूध के उचित मूल्य मिलने से अलवर जिला दुग्ध संघ को दूध सप्लाई में हो रही समस्या खत्म होगी।

Home / Alwar / अलवर सरस डेयरी पहुंचा रही किसानों को फायदा, राजस्थान में किसानों को सबसे ज्यादा पैसे देकर खरीद रही दूध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.