scriptअलवर से एक कविता रोज: ये कार के शीशे पर बारिश की बूँदे- लेखक विपुल कुमार भावलिया अलवर | Alwar Se Ek Kavita Roj Car Ke Sheeshe Par Barish Ki boonde Vipul Kumar | Patrika News

अलवर से एक कविता रोज: ये कार के शीशे पर बारिश की बूँदे- लेखक विपुल कुमार भावलिया अलवर

locationअलवरPublished: Sep 25, 2020 08:09:07 pm

Submitted by:

Lubhavan

ये कार के शीशे पर बारिश की बूँदे,
जैसे तेरे माथे की बिन्दिया, माथे पर बोर |
जैसे तेरी गोल-गोल ये आँखे, आँखों में भरा ये प्यार,जैसे तेरा हर्षित ये मन, चित्त तेरा ये चोर ||तेरा कभी ये गुस्सा, तेरा ये डाँटना-फटकारना,बारिश की बूँदों की तरह जल्द उतर जाता |सब गिले-सिकवे, मन के मैल को धो जाता,

Alwar Se Ek Kavita Roj Car Ke Sheeshe Par Barish Ki boonde Vipul Kumar

covib care,covib care,अलवर से एक कविता रोज: ये कार के शीशे पर बारिश की बूँदे- लेखक विपुल कुमार भावलिया अलवर

अलवर से एक कविता रोज-

ये कार के शीशे पर बारिश की बूँदे,

ये कार के शीशे पर बारिश की बूँदे,

जैसे तेरे माथे की बिन्दिया, माथे पर बोर |

जैसे तेरी गोल-गोल ये आँखे, आँखों में भरा ये प्यार,
जैसे तेरा हर्षित ये मन, चित्त तेरा ये चोर ||
तेरा कभी ये गुस्सा, तेरा ये डाँटना-फटकारना,
बारिश की बूँदों की तरह जल्द उतर जाता |
सब गिले-सिकवे, मन के मैल को धो जाता,
बस ये मुस्काता चेहरा नजर आता-2 ||
वसुधा भी समां लेती, बारिश की बूँदों को,
मेरे ये भाव, तेरी ही तरह आगोश में-2 |
इन बूँदों को देखकर, तेरा बदन इठलाता हैं,
तेरी ये पाजेब, तगड़ी बजती हैं जोश में ||
जब ये बूँदें तेरे बदन को छू लेती,
सिर से उतरकर तेरे पैरों में सर्वस्य त्याग देती |
मैं सोचता हूँ, मैं, मैं नहीं, तेरा ही अंश हूँ,
तू हर तेरी अदाओं से, ये जग को दिखा देती-
विपुल कुमार भावलिया, निवासी- अलवर शहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो