अलवर

राजस्थान में यहां SDM ने दुकानदार से गाली-गलौच कर बंद कराई दुकान! तो व्यापारी ने काट ली नस और

दुकानदार ने परेशान होकर नस काट ली और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है

अलवरAug 04, 2020 / 12:00 am

Lubhavan

राजस्थान में यहां SDM ने दुकानदार से गाली-गलौच कर बंद कराई दुकान! तो व्यापारी ने काट ली नस और बोल दी यह बात

अलवर। अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में कथित तौर पर एसडीएम सुरेन्द प्रसाद की दबंगई से परेशान होकर एक व्यापारी ने आत्महत्या की कोशिश की । व्यापारी ने आत्महत्या का प्रयास किया और अपने हाथों की नसें काट ली गनीमत यह रही लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने समय रहते हुए व्यापारी को मकान की छत से उतारने में कामयाब हो गई। लेकिन तब तक व्यापारी ने ब्लैड से अपने हाथों की नसें काट ली थी। पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद और व्यापारी श्याम पंजाबी को अस्पताल में भर्ती कराया है। व्यापारी हार्ट पेशेंट है और लॉक डाउन में लगातार प्रसासन की ओर से दुकानों को बंद करने के लिए धमकाने और गाली गलौच से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया
लक्ष्मणगढ़ के वार्ड नम्बर 2 निवासी व्यापारी श्याम पंजाबी ने हाथों की नसें काटने के बाद एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें व्यापारी ने लक्ष्मणगढ़ एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद पर गाली गलौच करने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए है। व्यापारी वीडियो में कह रहा है की एसडीएम औरप्रशासन की मनमर्जी और दबंगई से तंग आकर वह यह कदम उठा रहा है और एसडीएम को इसकी सजा मिलनी चाहिए। प्रसासन जिस तरह की मनमर्जी और अत्यचार कर रहा है जिससे आम आदमी का जीने का कोई हक नही रह गया है। फिलहाल लक्ष्मणगढ़ एसएचओ अजित सिंह ने पीड़ित व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया है और वायरल वीडियो की जांच करने में जुटे है। लेकिन एसडीएम के दबाव में अभी तक एसडीएम के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.