तम्बाकू निषेध दिवस की हकीकत को जानने के लिए राजस्थान पत्रिका की टीम मार्च माह के अंतिम दिन गुरुवार को शहर में निकली। शहर में सार्वजनिक स्थलों पर दुकानों और खोखों में खुलेआम में पान, बीडी, गुटखा, तम्बाकू और सिगरेट आदि नशे की सामग्री बिकती नजर आई। ये दुकानदार चिकित्सा विभाग और पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ होकर तम्बाकू और गुटखा आदि बेचते रहे। इनके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए न तो चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची और न ही पुलिस।
यहां कोटपा एक्ट की धज्जियां उड़ती नजर आई पत्रिका टीम गुरुवार दोपहर शहर के मंडी मोड़ इलाके में पहुंची। वहां लड़की के खोखे में बैठकर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति तम्बाकू-गुटखा और सुपारी आदि बेचता मिला। मंडी मोड़ पर ही िस्थत दूसरे खोखे पर एक दुकानदार खुलेआम गुटखा-तम्बाकू आदि नशे की सामग्री बेच रहा था। इसके बाद पत्रिका टीम अग्रसेन चौराहा के समीप पहुंची। वहां एक दुकान पर महिला बैठी हुई थी। इस दुकान पर तम्बाकू और गुटखे की दर्जनों लडि़यां लटकी हुई थी। महिला दुकानदार बेखौफ होकर खुलेआम ग्राहकों को तम्बाकू और गुटखा आदि बेच रही थी। वहीं, रात के समय पत्रिका टीम शहर के रेलवे स्टेशन के आसपास पहुंची। वहां भी हालात चिंतानजक नजर आए। यहां कई खोखों पर खुलेआम गुटखा और तम्बाकू बिक रहे थे। पत्रिका टीम ने इन सभी जगह कोटपा एक्ट की उड़ती धज्जियों को अपने कैमरे में कैद किया।
कई जगह चोरी-छिपे भी बिकता रहा तम्बाकू-गुटखा माह के अंतिम दिन तम्बाकू निषेध दिवस के कारण शहर में काफी दुकानों पर गुटखा और तम्बाकू की पुडि़या खुले में रखी नजर नहीं आई। जब पत्रिका टीम ने उनसे गुटखा-तम्बाकू बिकने के बारे में पूछा तो दुकानदार कैमरे को देखकर घबरा गए और उन्होंने गुटखा और तम्बाकू बेचने से मना कर दिया। वहीं, शहर में सामान्य अस्पताल, जनाना अस्पताल और शिशु अस्पताल के आसपास, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कम्पनी बाग रोड, नंगली सर्किल, बिजलीघर सर्किल, भगतसिंह सर्किल और शहर के मुख्य बाजारों में कई जगह चोरी-छिपे गुटखा बिकता रहा।
आमजन भी भागीदारी निभाएं तम्बाकू निषेध दिवस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चिकित्सा विभाग की ओर से कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके लिए आमजन को भी जागरुक होकर अपनी भागीदारी निभानी होगी। तभी हम युवा पीढ़ी को नशे से दूर रख सकते हैं और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से बचा सकते हैं।
- डॉ. ओपी मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अलवर।
कार्रवाई करते हैं तम्बाकू निषेध दिवस पर सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू और गुटखा बेचने वालों पर पुलिस की ओर से कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। आगे भी सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
- तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।