scriptराजस्थान में यहां अस्पताल में ड्यूटी के दौरान 58 वर्षीय कोरोना वारियर की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप | Alwar Women Corona Warrior Death In Hospital | Patrika News

राजस्थान में यहां अस्पताल में ड्यूटी के दौरान 58 वर्षीय कोरोना वारियर की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

locationअलवरPublished: May 25, 2020 05:44:37 pm

Submitted by:

Lubhavan

दोपहर को स्वास्थ्य कर्मी की अचानक मौत हो जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया, महिला स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना सैंपल लिए गए हैं

Alwar Women Corona Warrior Death In Hospital

राजस्थान में यहां अस्पताल में ड्यूटी के दौरान 58 वर्षीय कोरोना वारियर की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

अलवर. कोरोना के इस मुश्किल समय में स्वास्थ्य कर्मी अस्पतालों में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में सभी उन्हें कोरोना वारियर्स कहकर सम्बोधित कर रहे हैं। ऐसी ही एक कोरोना वारियर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। अलवर जिले के किशनगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यशोदा के पद पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी संतोष देवी की रविवार को मौत हो गई। रविवार को वो प्रतिदिन की तरह ड्यूटी पर आई थी, तभी करीब 12 बजकर 50 मिनट पर उनकी ह्दय गति रुकने से मृत्यु हो गई। संतोष देवी 58 वर्ष की थी और उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा था। इस तरह अचानक उनकी मृत्यु होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।
कोरोना सैंपल लिए

स्वास्थ्य कर्मी की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम कर उनका शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं उनके कोरोना का सैंपल भी लिए गए हैं। संतोष देवी पिछले 10 वर्षों से यहां संविदा पर कार्यरत थीं। मृतका के पति ने बताया की वो सुबह 8 बजे घर से निकली तो बिलकुल सही थी, लेकिन 1 बजे संतोष के निधन की सूचना मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो