scriptयुवाओं के चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता लगा रहे जोर | alwar youth congress election | Patrika News

युवाओं के चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता लगा रहे जोर

locationअलवरPublished: Feb 22, 2020 11:14:35 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. प्रदेश में भले ही अभी चुनाव का सीजन नहीं हो, लेकिन कांग्रेस के नेता पार्टी में अपना वर्चस्व साबित करने के लिए जी तोड़ प्रयास में जुटे हैं। फिलहाल कांग्रेस के बड़े नेता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए हो रहे चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत दर्ज करा जिले में वर्चस्व कायम रखने के प्रयास में हैं।

युवाओं के चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता लगा रहे जोर

युवाओं के चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता लगा रहे जोर

अलवर. प्रदेश में भले ही अभी चुनाव का सीजन नहीं हो, लेकिन कांग्रेस के नेता पार्टी में अपना वर्चस्व साबित करने के लिए जी तोड़ प्रयास में जुटे हैं। फिलहाल कांग्रेस के बड़े नेता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए हो रहे चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत दर्ज करा जिले में वर्चस्व कायम रखने के प्रयास में हैं।
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव व विधानसभा अध्यक्ष के लिए ऑनलाइन मतदान शनिवार को शुरू हुआ। पहले दिन जिले की किशनगढ़बास, अलवर ग्रामीण, बानूसर व कठूमर विधानसभा क्षेत्रों में युवा कांग्रेस के मतदाता सदस्यों ने ऑनलाइन मतदान किया। दूसरे दिन रविवार को अलवर जिले के शेष 7 विधानसभा क्षेत्र अलवर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, मुण्डावर, बहरोड़, तिजारा व थानागाजी के मतदाता ऑनलाइन मतदान कर सकेंगे। युवा कांग्रेस के चुनाव में पहली बार ऑनलाइन मतदान प्रणाली को अपनाया गया है।
सबसे ज्यादा घमासान जिलाध्यक्ष पद के लिए

अलवर जिले में युवा कांगे्रस के चुनाव में सबसे ज्यादा घमासान जिलाध्यक्ष पद को लेकर है। युवा कांग्रेस में पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होता था, अब लोकसभा अध्यक्ष का नाम बदलकर जिलाध्यक्ष किया गया है। इस बार जिले में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें एक प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट चुके हैं तथा एक प्रत्याशी को मात्र एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित माना जा रहा है। वहीं तीन प्रत्याशियों के बीच संघर्ष है।
प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए जिले से नहीं उम्मीदवार

युवा कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव भी जिलाध्यक्ष व अन्य पदों के साथ हो रहे हैं, लेकिन अलवर जिले में युवा कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रदेशाध्यक्ष के बजाय जिलाध्यक्ष पद के लिए ज्यादा उत्साह है। इसका कारण है कि प्रदेशाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में अलवर जिले का कोई प्रत्याशी नहीं है। हालांकि कांग्रेस के नेता व युवा कांग्रेस से जुड़े कई कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए खड़े अपने पंसदीदा प्रत्याशी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का प्रयास करते दिखे।
अलवर जिले में 17 हजार सदस्य

युवा कांग्रेस के अलवर जिले में करीब 17 हजार मतदाता सदस्य हैं, लेकिन इस बार मतदान प्रतिशत कम रहने की संभावना है। कारण है कि शनिवार को सर्वर डाउन रहन, कुछ हैकर्स की ओर से सदस्यों के मोबाइल नम्बर हैक करने, सदस्य मतदाताओं का मोबाइल नम्बर बदलने आदि कारणों से इस बार मतदान प्रतिशत कम रहने की संभावना है। खास बात यह कि मतदाता सूची में सदस्यों के मोबाइल नम्बर व पता नहीं है। इस कारण दो साल पहले चले सदस्यता अभियान में सक्रिय रहने वाले प्रत्याशी को लाभ मिलने की संभावना जताई गई है।
जिले के बड़े नेता भी ले रहे दिलचस्पी

युवा कांग्रेस के चुनाव में अलवर जिले के कांग्रेस के कई बड़े नेता भी खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। बकायदा इन नेताओं के समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार संभाल रखी है। युवा कांग्रेस के चुनाव के बहाने कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच वर्चस्व का संघर्ष भी सामने आ गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो