scriptदादी बनने की उम्र में मां बनी, पति की उम्र 60 साल…. 35 साल से इलाज करा रहे थे, दो साल पहले फिर बदला डॉक्टर तो ऐसे हुआ चमत्कार | Alwar's Retired Soldier's Wife Became Mother At Age Of 55, Celebration In Family | Patrika News
अलवर

दादी बनने की उम्र में मां बनी, पति की उम्र 60 साल…. 35 साल से इलाज करा रहे थे, दो साल पहले फिर बदला डॉक्टर तो ऐसे हुआ चमत्कार

Rajasthan News: परिवार में जश्न का माहौल है। नवजात के माता – पिता डॉक्टर को आशीष देते हुए नहीं थक रहे हैं।

अलवरJun 09, 2024 / 10:17 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan News: मां बनने की आदर्श उम्र करीब तीस वर्ष तक मानी जाती है, कई अधिक उम्र में मां बनने को लेकर बच्चों और माओं में कुछ परेशानी देखने को मिलती है। लेकिन राजस्थान में अब जो मामला सामने आया वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। रिटायर्ट फौजी की पत्नी 55 साल की उम्र में मां बनी है। परिवार में जश्न का माहौल है। नवजात के माता – पिता डॉक्टर को आशीष देते हुए नहीं थक रहे हैं। प्रसव कराने वाली डॉक्टर की उम्र करीब 40 साल है। मामला अलवर जिले का है।
दरअसल अलवर जिले में रहने वाले फौजी की शादी साल 1990 में भरतपुर जिले की रहने वाली महिला के साथ हुई थी। शादी के बाद दम्पत्ति ने परिवार बढ़ाने की प्लानिंग की लेकिन परिवार बढ़ नहीं सका। उसके बाद ईलाज का दौर शुरू हुआ जो अब तक जारी है। इस बीच पति सेना से रिटायर भी हो गए और अब सरकारी बैंक में सिक्योरिटी अफसर लगे हुए हैं। उनका कहना है कि समाज में हर कोई यही पूछता था कि बच्चे क्यों नहीं हो रहे, मेरे साथ वाले लोगों के बच्चों की तो शादी तक हो गई, वे दादा – नाना तक बन गए।
पिछले 35 सालों से पत्नी का इलाज करा रहे हैं। उपर वाले पर भरोसा था। सब्र का ऐसा फल मिला कि दो साल पहले एक निजी अस्पताल की चिकित्सक ने बच्चे के लिए इलाज शुरू किया। आखिर अब शुक्रवार को परिवार में किलकारी गूंजी है। खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Hindi News / Alwar / दादी बनने की उम्र में मां बनी, पति की उम्र 60 साल…. 35 साल से इलाज करा रहे थे, दो साल पहले फिर बदला डॉक्टर तो ऐसे हुआ चमत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो