scriptAmrit Bharat Station Scheme: Alwar Junction Work Not Started, Budget Rs 20.61 Crore | दो माह बाद भी अमृत भारत स्टेशन योजना की रफ्तार सुस्त | Patrika News

दो माह बाद भी अमृत भारत स्टेशन योजना की रफ्तार सुस्त

locationअलवरPublished: Oct 02, 2023 12:28:55 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना दो माह बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। योजना के तहत अलवर जंक्शन पर 20.61 करोड़ रुपए की बजट राशि से पुनर्विकास कार्य कराए जाने हैं, लेकिन अभी तक योजना का कार्य शुरू नहीं हो सका है।

amrit_bharat_station_scheme_alwar_junction.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अलवर। सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना दो माह बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। योजना के तहत अलवर जंक्शन पर 20.61 करोड़ रुपए की बजट राशि से पुनर्विकास कार्य कराए जाने हैं, लेकिन अभी तक योजना का कार्य शुरू नहीं हो सका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.