Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आक्रोशित महिलाओं ने जाम लगाया

वार्ड नम्बर 16 के कई मोहल्ले में पेयजल समस्या

2 min read
Google source verification
आक्रोशित महिलाओं ने जाम लगाया

आक्रोशित महिलाओं ने जाम लगाया


अलवर. राजगढ़ . कस्बे के नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16 के रामावाला मोहल्ला, बंकट की कोठी, शाह जी की बावड़ी के नलों में विगत कई वर्षो से नलों में पानी नही आने से आक्रोशित महिलाओंं ने तहसीलदार कार्यालय पर प्रदर्शन कर खाली मटके फोड़े। इसके बाद तहसील कार्यालय के सामने सड़क मार्ग पर एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगाया।
एडवोकेट अल्का सैनी, जितेन्द्र सैनी, मोहनलाल बैडा के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 16 के वाशिंदों ने पेयजल समस्या को लेकर कस्बे के तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने तहसीलदार बाबूलाल मीना को पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इसी दौरान आक्रोशित महिलाओं ने तहसीलदार कार्यालय में खाले मटके फोड़े। तहसीलदार ने पेयजल समस्या के निराकरण के लिए कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। इस पर आक्रोशित महिलाओं ने तहसील कार्यालय के सामने सड़क मार्ग पर विधायक सहित जलदाय विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा सड़क मार्ग पर जाम लगाया। जिसके चलते गोल सर्किल -स्टेशन मार्ग बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित महिलाओं को समझाइश कर जाम खुलाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाएं जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़ गई। इस पर तहसीलदार ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर पेयजल समस्या को लेकर जाम लगाने की बात कही। सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता पीसी मीना एवं कनिष्ठ अभियन्ता नवीनराज शर्मा मौके पर पहुंचे।जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता पीसी मीना ने आक्रोशित महिलाओं को समझाइश कर दो टंैकरों से पेयजल सप्लाई मोहल्लों में करने तथा खराब पड़ी मोटर को शीघ्र बदलने काा आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस मौके पर पार्षद मनोज सैनी, महेश सैनी, फूलचंद कोली, गंगासहाय सैनी, मोतीलाल सैनी, हीरालाल कोली, रमेशचंद कोली, कैलाश कोली सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद थे।