अलवरPublished: Aug 07, 2023 02:59:38 pm
Kamlesh Sharma
Anju And Nasrullah News : अंजू उर्फ फातिमा से निकाह को लेकर उसके प्रेमी नसरूल्लाह ने स्थिति साफ कर दी है। एक न्यूज बेवसाइट से बातचीत में नसरूल्लाह ने निकाह करना स्वीकार किया है।
Anju And Nasrullah News : भिवाड़ी। अंजू उर्फ फातिमा से निकाह को लेकर उसके प्रेमी नसरूल्लाह ने स्थिति साफ कर दी है। एक न्यूज बेवसाइट से बातचीत में नसरूल्लाह ने निकाह करना स्वीकार किया है। उसने अभी तक निकाह को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगा दिया है। लेकिन निकाह की तिथि नहीं बताई है।